मंडल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में सत्यम विश्वकर्मा ने लहराया परचम

किसान इंटर कॉलेज का छात्र है सत्यम
विद्यालय परिवार द्वारा किया गया सम्मानित
लोग कर रहे हैं प्रतिभा की तारीफ
चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत किसान इंटर कॉलेज सैदूपुर का छात्र सत्यम विश्वकर्मा ने मंडल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। जिस पर कॉलेज परिवार द्वारा उसे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।
वाराणसी के क्वींस कॉलेज में मंडल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में मॉडल ड्रोन अग्निशामक यंत्र की प्रस्तुति करने वाला सत्यम विश्वकर्मा ने मंडल स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिस पर उसे सात हजार का नगद पुरस्कार के साथ प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया। प्रतियोगिता क्वालिफाइड कर वापस लौटने के बाद विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र सत्यम विश्वकर्मा को प्रधानाचार्य राजेश कुमार तथा विज्ञान विषय के शिक्षक गिरीश कुमार शर्मा ने उसे प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने कहा कि सत्यम विश्वकर्मा ने जिस तरह से मॉडल दो अग्नि नियामक यंत्र की शानदार प्रस्तुति करके मंडल स्तर पर जीत हासिल किया है। उससे विद्यालय परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उन्होंने प्रदेश स्तर पर भी छात्र सत्यम के जीत के लिए शुभकामना दिया है।

इस अवसर पर अखिलेश कुमार, रामप्रकाश राय, राकेश सिंह, सुरेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार सिंह, सत्य प्रकाश सिंह दिलीप कुमार सिंह, कृष्ण कुमार सिंह तोमर, संजय सिंह चंदेल, संतोष कुमार, राम अवतार, प्रधान नारायण सिंह आदि शिक्षक मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*