जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा जागेश्वरनाथ धाम, सावन के चौथे सोमवार पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

चकिया स्थित ऐतिहासिक मां काली मंदिर परिसर में स्थित उदितेश्वर, दीपेश्वर और महीपेश्वर शिवलिंगों पर भी भक्तों ने बेलपत्र, धतूरा, फूल आदि अर्पित कर मनोकामना पूर्ण होने की प्रार्थना की।
 

सावन के आखिरी सोमवार को दिखी भक्तों की भीड़

दिनभर होते रहे हर-हर महादेव और बोल बम के जयघोष

स्वयंभू शिवलिंग पर दर्शन व पूजन के लिए दूर दूर से आए भक्त

चंदौली जिले के चकिया इलाका सावन के पवित्र माह के चौथे सोमवार को  शिवमय होता दिखा। बाबा जागेश्वरनाथ धाम समेत तमाम शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भोर से ही भक्तों ने "हर-हर महादेव" और "बोल बम" के जयघोष के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक शुरू किया।

बाबा जागेश्वरनाथ धाम, जो कि हेतिमपुर ग्राम पंचायत स्थित ऋषि याज्ञवल्क्य की तपोभूमि पर अवस्थित है, वहां स्वयंभू शिवलिंग पर दर्शन व पूजन के लिए दिनभर भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। नर-नारी, युवा, बुजुर्ग सभी भक्त पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना में लीन दिखे।

चकिया स्थित ऐतिहासिक मां काली मंदिर परिसर में स्थित उदितेश्वर, दीपेश्वर और महीपेश्वर शिवलिंगों पर भी भक्तों ने बेलपत्र, धतूरा, फूल आदि अर्पित कर मनोकामना पूर्ण होने की प्रार्थना की। तेज बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं आई। शिवालयों में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कोतवाल अर्जुन सिंह की अगुवाई में पुलिस, महिला पुलिस और पीएसी के जवान मुस्तैद रहे।

धार्मिक माहौल के बीच मंदिर परिसर में चाट, पकौड़ी, जलेबी, खिलौने और सौंदर्य प्रसाधनों की दुकानों पर भी काफी भीड़ देखने को मिली। चंद्रप्रभा नदी की कछार पर पहुंचे लोगों ने बाटी-चोखा, चावल-दाल और चूरमा बनाकर जमकर पिकनिक का आनंद उठाया। शिवालय के महंत अनुप गिरी ने बताया कि बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक था। पूरे क्षेत्र के गांवों से आए भक्तों ने अपने-अपने शिव मंदिरों में विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कर सावन सोमवार का पुण्य लाभ अर्जित किया।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*