हाटा गांव में विकास कार्यों में भारी हेराफेरी, जिला प्रोबेशन अधिकारी की जांच में हुआ खुलासा

जिला प्रोबेशन अधिकारी ने की हाटा गांव में जांच
हैंड पंप सहित स्ट्रीट लाइट में मिली भारी गड़बड़ी
जांच कार्य में ग्राम प्रधान कल्पना चौहान रहीं गायब
प्रधान पति को मौके पर लगाई कड़ी फटकार
चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे के निर्देश पर जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार पूरी टीम के साथ ग्राम पंचायत हाटा के विकास कार्यों का सत्यापन करने बुधवार को मौके पर पहुंचे। गांव वालों की शिकायत के बाद जांच में जहां हैंड पंप सहित स्ट्रीट लाइट में भारी गड़बड़ी देखने को मिली। वहां पर प्रधान प्रतिनिधि को कड़ी फटकार लगाई और तत्काल कार्य पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया।

आपको बता दें कि शहाबगंज विकासखंड के हाटा गांव के शीतला चौबे ने पिछले दिनों जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर हैंडपंप, स्ट्रीट लाइट, सामुदायिक शौचालय, नाली तथा सीसी रोड निर्माण में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत की थी। जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच कार्य जिला प्रोबेशन अधिकारी को सौंपा। जांच के दौरान गांव के रामसुधार के घर के पास निजी उपयोग के लिए हैंडपंप लगाकर समरसेबल डाला हुआ पाया गया। वहीं दो हैंडपंप का फाउंडेशन नहीं बनाए जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जतायी। और तत्काल फाउंडेशन बनाने तथा सबमर्सिबल लगे निजी उपयोग वाले हैंडपंप को उखाड़ कर दूसरे जगह लगाने का निर्देश ग्राम प्रधान कल्पना चौहान की गैर मौजूदगी में प्रधान प्रतिनिधि उनके पति संदीप चौहान को दिया।

इसके अलावा गांव में लगाए गए 51 स्ट्रीट लाइट में मौके पर मात्र एक स्ट्रीट लाईट एक व्यक्ति विशेष के घर पर लगा हुआ पाया गया जिस पर उन्होंने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संदीप चौहान को कड़ी फटकार लगाई। कहा कि इस तरह की लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इसके बाद सामुदायिक शौचालय के निरीक्षण में उन्होंने सब कुछ ठीक-ठाक पाया जबकि पंचायत भवन में कंप्यूटर सहित पूरी सामग्री न होने की जानकारी ली। प्रधान प्रतिनिधि ने सफाई देते हुए कहा कि पंचायत सहायक की नियुक्ति न होने से सुरक्षा के लिए उसे अपने घर पर रखा गया है। इसके अलावा उन्होंने गांव में सीसी रोड, नाली निर्माण के नसाथ ही उस पर चौका लगाने का भी जांच किया। तो वहीं मौके पर मौजूद शिकायतकर्ता ने ग्राम प्रधान कल्पना चौहान को जांच कार्य के दौरान उपस्थित न होने की भी शिकायत की।
इस अवसर पर कार्यालय सहायक आलोक वर्मा, अधिशासी अभियंता डिविजन, पूर्व सेक्रेटरी चंद्रबली सिंह, सुनील कुमार, राम अवतार, कमलेश सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*