जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चौहान एकता फाउंडेशन की तरफ से नौनिहालों में बंटा बैग

पूर्व सभासद गुरुदेव चौहान ने कहा कि शिक्षा के बगैर जीवन अधूरा है। हर बच्चे को शिक्षा ग्रहण करना बहुत जरूरी है। बच्चे मिट्टी घड़े के सामान हैं।
 

शिक्षा के बिना जीवन अधूरा

पूर्व सभासद गुरुदेव चौहान ने बांटा बैग

ग्रापए तहसील अध्यक्ष विनोद सिंह रहे मौजूद

चंदौली जिले के चकिया नगर के बुद्ध नगर कालोनी के बच्चों में बृहस्पतिवार को चौहान एकता फाउंडेशन के द्वारा 130 बच्चों को निशुल्क बैग का वितरण किया गया। स्कूल के लिए नया बैग पाकर स्कूल के नौनिहालों के चेहरे खिल उठे।

school bag distribution

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सभासद गुरुदेव चौहान ने कहा कि शिक्षा के बगैर जीवन अधूरा है। हर बच्चे को शिक्षा ग्रहण करना बहुत जरूरी है। बच्चे मिट्टी घड़े के सामान हैं। इनको जिस रूप में परिवर्तित करेंगे वैसे बन जायेंगे। इसलिए सभी बच्चे मेहनत ईमानदारी से पढ़ाई करें, जिससे आगे बढ़कर अपने गांव व सामाज का नाम रोशन कर सकेंगे।

school bag distribution

वहीं चकिया ग्रापए तहसील अध्यक्ष विनोद सिंह ने कहा कि शिक्षा ऐसी वस्तु है, जिसके बिना जीवन अंधकारमय है। शिक्षा संस्कारवान बनाती है। जिससे एक संस्कारवान समाज का निर्माण होता है। संयमित जीवन जिएं, प्रतिदिन अध्ययन का कार्य करें। अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें। यदि शिक्षकों के बताए रास्ते पर चलेंगे तो एक दिन निश्चित रूप से सफलता प्राप्त करेंगे।

school bag distribution

इस अवसर बच्चों को बैग देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर चौहान एकता फाउंडेशन के डायरेक्टर डॉक्टर सुरेश चौहान, मंगला सिंह, शिक्षक नेता केशरी नन्दन जायसवाल, सत्येन्द्र सिंह, मिथिलेश कुमार सहित आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

school bag distribution

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*