जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ग्रामीण साक्षरता मिशन के तहत पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बंटा बैग-स्वेटर और स्टेशनरी

शहाबगंज में पूर्व माध्यमिक विद्यालय शहाबगंज के छात्र -छात्राओं के बीच में चौहान एकता फाउंडेशन के द्वारा स्कूल बैग, स्वेटर व स्टेशनरी का सामन का वितरण किया गया। वहीं शिक्षण सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
 

चौहान एकता फाऊंडेशन की पहल

गरीब बच्चों को बांटे गए कई सामान

डॉ सुरेश चौहान बोले -शिक्षा के बिना जीवन होता है पशु समान

 

चंदौली जिले के शहाबगंज में पूर्व माध्यमिक विद्यालय शहाबगंज के छात्र -छात्राओं के बीच में चौहान एकता फाउंडेशन के द्वारा स्कूल बैग, स्वेटर व स्टेशनरी का सामन का वितरण किया गया। वहीं शिक्षण सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।


इस अवसर पर डाक्टर सुरेश चौहान ने कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य पशु के सामान है।इस लिए जीवन में शिक्षा बहुत जरूरी है क्योंकि शिक्षा के द्वारा जीवन के बंद दरवाजे खुल जाते हैं। बच्चों के जरुरत को ध्यान में रखकर पिछड़ा आयोग के सदस्य अजय चौहान द्वारा निःशुल्क बैग,स्वेटर, यूनिफॉर्म, जूता,मोजा व स्टेशनरी का सामान वितरित किया जा रहा है। जिनका प्रयोग अपने पठन पाठन में कर सके।

School Bags and stationary distribution

इस मौके गुरूदेव चौहान ने कहा कि शिक्षा ऐसी वस्तु है जिसके बिना जीवन अंधकारमय है। शिक्षा संस्कारवान बनाती है। संस्कार वान व्यक्ति अच्छे समाज का निर्माण करता है। संयमित जीवन जिए, प्रतिदिन पठन पाठन के साथ,व्याम भी करें। अपने शिक्षकों के बताए रास्ते पर चलेंगे तो एक दिन निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होगी। 

School Bags and stationary distribution


इस अवसर पर ग्राम प्रधान रामजीत साहनी, डाक्टर राजेन्द्र विश्वकर्मा,शैलेष कुमार, चन्द्रभान राव,दशरथ गुप्ता, मिथिलेश कुमार, रामपति, केशरी नंदन जायसवाल, विकास यादव सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*