जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

प्राथमिक विद्यालय मगरौर और गढ़वा के बच्चों को वितरण किया गया बैग, मौजा, जूता, छात्रों में रही खुशियां

एएमपीएस के संस्थापक औरंगजेब खान ने शहाबगंज विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मंगरौर के 120 बच्चों को बैग, जूता, मौजा का वितरित किया।
 

प्राथमिक विद्यालय मगरौर और गढ़वा में हुआ वितरण कार्यक्रम

120 बच्चों को मगरौर और 111 बच्चों को गढ़वा में वितरित किए गए बैग-जूते

शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास

चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मगरौर तथा चकिया विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय गढ़वा उत्तरी में बच्चों को बैग, जूता तथा मौजा का वितरण मंगलवार को किया गया। बच्चे पढ़ने के लिए बैग और पहनने के लिए जूता मोजा पाकर  खुश नजर आए।

आपको बता दें कि एएमपीएस के संस्थापक औरंगजेब खान ने शहाबगंज विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मंगरौर के 120 बच्चों को बैग, जूता, मौजा का वितरित किया। वही चकिया के गढ़वा उत्तरी में कल 111 बच्चों को बैग, जूता, मौजा वितरित किया गया।

Primary school

बताते चलें कि प्राथमिक विद्यालय मगरौर में समारोह के मुख्य अतिथि रामबरन निषाद ने कहा कि स्कूल में पढ़ने वालों बच्चों को सरकार द्वारा पुस्तक के साथ ही बाइक जूता उपलब्ध कराया जाना सराहनीय कार्य इससे छात्र-छात्राओं में पढ़ाई करने की अभिरुचि बढ़ेगी तथा अभिभावकों में भी शिक्षा के प्रति जागरुकता आएगी।

Primary school

एएमपीएस संस्थापक औरंगजेब खान ने भारत सरकार के इस कार्य को प्रशंसनीय बताया। कहा कि आगे और आने वाले दिनों में बच्चों को स्वेटर और ड्रेस भी वितरित किया जाएगा। वहीं बैग के साथ-साथ जूता और मोजा पाकर बच्चे काफी खुश नजर आए।

Primary school

  इस अवसर पर मगरौर के ग्राम प्रधान ओमप्रकाश साहनी, प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार, राजेश, कमलेश, अभय, रामजन्म, अनीता, सरोज, सुषमा केशरी,बबीता, प्रणती, के अलावा प्राथमिक विद्यालय गढ़वा उत्तरी के शिक्षक, आशुतोष श्रीवास्तव, लल्लन मौर्य, हेम प्रकाश सिंह, जयप्रकाश सिंह, कृपा शंकर सिंह, राजन पाठक, संतोष लाल श्रीवास्तव, विजय सिंह हिनौती आदि ग्राम वासी उपस्थित थे।

Primary school

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*