पूर्व माध्यमिक विद्यालय सैदूपुर में स्कूल चलो अभियान की रैली, शिक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश

प्रभारी प्रधानाध्यापक उषा सिंह ने रैली को दिखाई हरी झंडी
विद्यालय परिसर से कस्बे तक निकाली गई रैली
शिक्षकों तथा बच्चों ने लिया भाग
चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सैदूपुर में स्कूल चलो अभियान की रैली शुक्रवार को निकली गई। रैली को प्रभारी प्रधानाध्यापक उषा सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो विद्यालय परिसर से चलकर पूरे कस्बा का भ्रमण किया।
इस दौरान स्कूल के बच्चे हाथों में तख्तियां लेकर ''एक दो तीन चार साक्षरता की जय जयकार, लड़का लड़की एक समान सबको शिक्षा सबको ज्ञान, बहुत हुआ चूल्हा चौका अब लड़कियों को दो पढ़ने का मौका" आदि नारा लगाते चल रहे थे। इस दौरान शिक्षक घर-घर अभिभावकों से मिलकर अपने बच्चों को विद्यालय भेजने तथा उनका नामांकन कराने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक उषा सिंह, दिलीप पाल, सुमन के अलावा नंदिनी, श्वेता विश्वकर्मा, बेबी, शालिनी, रीमा, सुप्रिया मौर्य, मानसीजायसवाल, माही जायसवाल, काजल, सुमित, पवन, अनंत कुमार मौर्य, रुद्र प्रताप, विशाखा कुमारी, श्रेया, पायल कुमारी, विकास, हिमांशु तथा अभिभावको में सुनीता देवी, नंदलाल, श्याम सुंदर सिंह, रामनिवास, राजकुमार, गुड्ड रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*