शिक्षा है सबका अधिकार...कोई न छूटे अबकी बार..के नारे के साथ निकली रैली
स्कूल चलो अभियान की रैली
शहाबगंज के कई स्कूलों में निकली रैली
जोरदार नारों के साथ निकाली गई स्कूल चलो अभियान की रैली
चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत विभिन्न प्राथमिक तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में स्कूल चलो अभियान की रैली सोमवार को निकाली गई और लोगों को अपने अपने बच्चों का स्कूल में नामांकन कराने के लिए जागरूक करने की कोशिश की गयी।

बताया जा रहा है कि ये रैली प्राथमिक विद्यालय मगरौर, सैदूपुर, उसरी, शाहपुर, रामशाला, धन्नीपुर, कौड़िहार, गांधीनगर, भटपुरवां आदि विद्यालयों में बच्चों संग शिक्षकों द्वारा निकाली गई। जो गांव की गलियों तथा कस्बे का भ्रमण कर पुनः विद्यालय पहुंचा। इस दौरान बच्चे हाथों में तख्तियां लिए "कोई न छूटे अबकी बार, शिक्षा है सबका अधिकार" "आधी रोटी खाएंगे, स्कूल जरूर जाएंगे" आदि नारे लगाते चल रहे थे। इस दौरान शिक्षक गांव-गांव कस्बे में अभिभावकों से मिलकर बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया।
सरकार के निर्देश पर इस तरह का अभियान चलाकर नए बच्चों के नामांकन पर जोर दिया जा रहा है ताकि कोई बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रह जाए।
इस अवसर पर दिनेश कुमार, विनोद मौर्य, राजेश यादव, भोलानाथ, चंचल, गफ्फार, रामजन्म, सुषमा केसरी, सरोज, अनीता, उषा सिंह, रेनू वर्मा, संध्या, आरती, शशिकला आदि शिक्षक तथा बच्चे मौजूद रहे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






