बैंड बाजा के साथ निकाली गई स्कूल चलो अभियान की रैली, शत प्रतिशत नामांकन पर दिया गया बल

उसरी के कंपोजिट विद्यालय से रैली को दिखाई गई हरी झंडी
बच्चों ने नारे लगाकर शिक्षा के महत्व को गाँव-गाँव पहुँचाया
अभिभावकों को किया गया जागरूक
चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय उसरी में स्कूल चलो अभियान की रैली मंगलवार को निकाली गई। रैली को एडीओ पंचायत अरविंद कुमार सिंह व समाजसेवी लोलारक पांडेय ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने ड्रम व बैंड बाजा बजाकर "एक भी बच्चा छूटा संकल्प हमारा टूटा ,बेटी बेटा एक समान सबको शिक्षा सबको ज्ञान, जगह देश की क्या पहचान पढ़ा लिखा हो हर इंसान" आदि नारे लगाते हुए हाथ में तख्तियां लेकर पूरे गांव का भ्रमण किया। भ्रमण के उपरांत विद्यालय परिसर में गोष्ठी आयोजित की गई। जहां उपस्थित अभिभावकों से अपने बच्चों को विद्यालय भेजने तथा उनका नामांकन करने के लिए प्रेरित किया गया। वहीं एडीओ पंचायत अरविंद सिंह ने शिक्षकों को विद्यालय में शत प्रतिशत नामांकन कराये जाने पर बल दिया। तथा ग्राम प्रधान को विद्यालय के कायाकल्प किए जाने हेतु निर्देशित किया।

इस अवसर पर विद्यालय में नामांकन करा चुके बच्चों को रोरी लगाकर और फूल देकर उनका स्वागत किया गया। स्कूल से पिछले दिन सेवानिवृत हुए प्रधानाध्यापक भोला प्रसाद द्वारा समय-समय पर विद्यालय के विकास हेतु विद्यालय का प्रभार देख रहे हैं संदीप कुमार सिंह को मार्गदर्शन दिये जाने के लिए आश्वस्त किया गया।

इस दौरान ग्राम प्रधान नंदकुमार, शशि प्रभा, रानी चौरसिया, अमन कुमार, आरती देवी, शशिकला पांडेय, संतोष त्रिपाठी, विनोद कुमार, चंचल मौर्य, उषा सिंह, दीनदयाल , भैया लाल , अश्वनी, संजय यादव आदि शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत शिक्षक चंद्रभान ने आभार प्रभारी प्रधानाध्यापक संदीप कुमार सिंह ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*