गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देना सरकार का धर्म, शिक्षकों का भी है विशेष दायित्व
शहाबगंज क्षेत्र के भटरौल गांव में लोकार्पण
कम्पोजिट विद्यालय के परिसर में पीएम श्री योजना के नए भवन का लोकार्पण
स्कूल में बने हैं 5 कक्षीय भवन
इस अवसर पर ग्राम प्रधान ने कहा कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देना ही सरकार का उद्देश्य है। इसी के तहत पीएम श्री योजना के तहत कम्पोजिट विद्यालय के परिसर में पांच कक्षीय भवन बनाया गया। इसके अलावा शासन यूनिफार्म, जूता, मोजा, बैंग के लिए डीपीटी के माध्यम से धन राशि खाते में भेज रही है। वही शिक्षकों को उनके कर्तव्य व दायित्वों से अवगत कराया।
समाजसेवी गुरूदेव चौहान ने कहां कि प्राथमिक शिक्षा से गांव गरीब के बच्चे पढ़ लिखकर आगे बढ़ते हैं।समाज मजबूत होता है।इस लिए गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देना सरकार व शिक्षकों का दायित्व है।
विशिष्ट अतिथि डाक्टर सुरेश चौहान ने कहां कि चौहान एकता फाउंडेशन नौनिहालों की शिक्षा में सुधार के लिए कार्य कर रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए परिषदीय विद्यालय के बच्चों में स्कूल बैंग, जूता, मोजा, स्टेशनरी व किताबों का वितरण निःशुल्क किया जा रहा है। जिससे बच्चों को पठन पाठन में लाभ मिल सके।
इस दौरान कम्पोजिट विद्यालय व आंगनबाड़ी के लगभग 445 बच्चों में बैंग, जूता, मोजा व कापी, किताब का वितरण किया गया। सामग्री पाकर नौनिहालों के चेहरे खिल उठे।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य अजय चौहान, प्रधानाध्यापक गोविंद कुमार, अभय नारायण सिंह, राकेश पाठक, अभिनव सिंह, संजय कुमार, अशोक यादव, शशि किरण, नरेंद्र प्रताप, जहूर, शतीष चौहान, रामभरोस सहित आदि शिक्षक व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*