विद्यालय प्रबंधन और विकास समिति की 2 दिवसीय बैठक, कई विद्यालयों के शिक्षक हुए शामिल
शहाबगंज क्षेत्र के राजकीय हाई स्कूल मुसाखांड में प्रशिक्षण
विद्यालय प्रबंधन और विकास समिति की कार्यशाला
दो दिवसीय जनपद स्तरीय प्रशिक्षण में बताए गए तौर-तरीके
चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के राजकीय हाई स्कूल मुसाखांड में विद्यालय प्रबंधन और विकास समिति की दो दिवसीय जनपद स्तरीय बैठक व प्रशिक्षण मंगलवार को संपन्न हुई। प्रशिक्षण में राजकीय हाईस्कूल गरला, कौड़िहार और गायघाट के सदस्यों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में बतौर प्रशिक्षक डॉक्टर कृष्णमुरारी सिंह प्रधानाचार्य राजकीय हाई स्कूल सोनवार तथा डॉक्टर नागेंद्र कुमार उप प्रधानाचार्य आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज चकिया उपस्थित रहे।
इस दौरान मास्टर ट्रेनर डॉक्टर कृष्णमुरारी सिंह ने उपस्थित सदस्यों को विद्यालय के सुचारू रूप से संचालन हेतु आवश्यक टिप्स दिए। प्रशिक्षक ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति व्यवस्था की रीढ़ होती है।यह समिति विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य योजना तैयार करती है साथ ही साथ विभिन्न आय व्यय से संबंधित पत्रावली को तैयार करने की विधि भी विद्यालयों को बताई गई।
प्रशिक्षण में बोलते हुए डॉ नागेंद्र कुमार ने कहा कि विद्यालयों का वातावरण छात्रों के अनुरूप बनाना चाहिए।छात्र विद्यालय उपस्थित होने पर अपने को घर के अंदर रहने जैसा महसूस करें साथ ही साथ अभिभावकों की अधिक से अधिक उपस्थिति विद्यालय में होनी चाहिए जिससे तमाम विषयों पर चर्चा परिचर्चा की जा सकती है। प्रशिक्षण का प्रारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा मंगलाचरण के साथ किया गया।
प्रशिक्षण के उद्देश्य को बताते हुए आयोजक विद्यालय राजकीय हाई स्कूल मुसाखाड़ के प्रधानाचार्य डॉक्टर मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यह समिति विद्यालयों के लिए प्राणवायु के समान है। इसका प्रशिक्षण विकास के लिए अति आवश्यक है तथा इस प्रशिक्षण से शिक्षक छात्र और अभिभावक प्रत्येक परिवर्तनों से जूझने हेतु तैयार हो जाता है।
इस दौरान प्रशिक्षण में राजकीय हाई स्कूल गरला की प्रधानाचार्या विद्योतमा श्रीवास्तव,दीपशिखा पांडेय,संतोष कुमार यादव,रंजीत कुमार, अशोक कुमार,अनिल कुमार, रूमा, आकांक्षा यादव, गरिमा कुमारी,कामिनी यादव, चंदा, राजकुमार आदि अभिभावक उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*