जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत किया गया विज्ञान क्विज का आयोजन, विजेताओं को मिला पुरस्कार

शहाबगंज में  बृहस्पतिवार को कस्बा स्थित गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत  विकासखंड के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा 6 ,7 एवं 8 के छात्रों के लिए विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
 

गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में आयोजन

राष्ट्रीय अविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतियोगिता

शहाबगंज के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों ने लिया भाग 

 

चंदौली जिले के शहाबगंज में  बृहस्पतिवार को कस्बा स्थित गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत  विकासखंड के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा 6 ,7 एवं 8 के छात्रों के लिए विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 282 बच्चों ने प्रतिभाग किया।  इस दौरान विजेताओं को पुरस्कार भी दिए गए।

Science quiz National Invention Campaign

परीक्षा में कक्षा 6 के विवेक कुमार व अमन गुप्ता कक्षा 7 के सुनील सोनकर, सुशील, प्रियांशु व कक्षा 8 के दीपक मौर्य, रागनी ,अमित ,अनुष्का एवं रतनलाल ने टॉप टेन में जगह बनाई। टॉप टेन में आने वाले बच्चों को₹1000 नगद, प्रमाण पत्र वह मेडल देकर प्रधानाचार्य शशि प्रकाश पांडेय ने सम्मानित किया।  इस नगद धनराशि का उपयोग बच्चे जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में मॉडल बनाने हेतु करेंगे। इस परीक्षा में टॉप 100 में चयनित बच्चों को एक्स्पोज़र विजिट कराया जाएगा, जिससे उनके विज्ञान के प्रति अभिरुचि में वृद्धि हो सके।

Science quiz National Invention Campaign

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, ओम प्रकाश  राय,  विभूति नारायण ,अजय गौतम ,अभिषेक कुमार सिंह, देवव्रत आदर्श यादव, केशरी नंदन जायसवाल, विनोद कुमार सिंह, संजय सिंह ,चंचल,विवेक  जायसवाल,शिवानंद पांडेय,पीयूष कान्त पांडेय,मनोज ,अजय श्रीवास्तव मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*