SDM तथा तहसीलदार ने घुरहूपुर गांव में लगायी जन चौपाल, ग्रामीणों की समस्याओं से हुए रूबरू

प्रार्थना पत्रों का प्राथमिकता के आधार पर होगा निस्तारण
ग्रामीणों को दिलाया भरोसा
उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद तथा तहसीलदार विकास धर दुबे की चौपाल
चंदौली जिला के चकिया उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद तथा तहसीलदार विकास धर दुबे ने घुरहूपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय पर मंगलवार को जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों से रूबरू हुए तथा उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने का भरोसा दिलाया।

आपको बता दें कि इस दौरान ग्रामीणों ने आवास की समस्या, गौशाला का निर्माण न किए जाने, कई ग्रामीणों का राशन कार्ड न बनाए जाने प्रार्थना पत्र जमा किए जाने के बाद भी वृद्धा पेंशन ना मिलने की शिकायत किए जाने के साथ ही प्रार्थना पत्र सौंपा। इसके साथ ही भूमि संबंधी मामलों का भी प्रार्थना पत्र अधिकारियों को मौके पर दिया। जिसे उन्होंने जल्द निस्तारण का लोगों को भरोसा दिलाया।
इसके अलावा गांव में पेयजल की समस्या के बाबत हैंड पंप लगाए जाने की मांग की गयी, जिसे एसडीएम ने गंभीरता से लेते हुए गांव में आवश्यकता के अनुरूप हैंडपंप लगाए जाने के लिए भी लोगों को आश्वस्त किया। उप जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्र में जाने वाले 3 वर्ष से 7 वर्ष तक के बच्चों के अभिभावकों से बाल पुष्टाहार वितरण के बारे में जानकारी ली। वहीं उपस्थित आम जनों से शासन द्वारा चलाए जा रहे लाभकारी योजनाओं की बारे में पूछा।
एसडीएम ज्वाला प्रसाद में पंचायत सचिव को निर्देश दिया कि ग्राम पंचायत में समय-समय पर सफाईकर्मियों की टोली लगाकर साफ सफाई तथा चूने का छिड़काव कराया जाए, जिससे गांव में स्वच्छ वातावरण बना रहे।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान अमरनाथ चौधरी, कानूनगो गौतम मौर्य, एडीओ पंचायत अरविंद सिंह, तौफीक अहमद, अमरेंद्र, अनिल पटेल, अनिल सिंह, जैनेंद्र, अजय, एएनएम पूनम देवी, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री के अलावा सुभाष यादव, मुन्ना यादव, रामराज, प्रिया, आनंद पांडेय सहित ग्राम पंचायत कई सदस्य मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*