जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अवैध खनन पर चकिया SDM हुए एक्टिव, पुलिस फोर्स भेजकर ट्रैक्टर ट्राली को करा दिया सीज

एक ट्रैक्टर ट्राली मौके पर मिट्टी भर कर जा रही थी। जिसे पुलिस ने दबोच लिया,और कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया। वहीं पुलिस को देखकर अन्य ट्रैक्टर चालक व जेसीबी आपरेटर भाग गए। पुलिस एक ट्रैक्टर ट्राली सैदूपुर चौकी ले गई। 
 

अवैध मिट्टी खनन में ट्रैक्टर ट्राली को किया गया सीज

जेसीबी संचालक मौके से हुआ फरार

मुकदमा लिखने के बाद पुलिस कर रही तलाश

चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत सैदूपुर पुलिस चौकी के कौडिहार गांव निवासी एक जेसीबी संचालक द्वारा अवैध तरीके से खनन गांव के पहाड़ी क्षेत्र में किया जा रहा था। तभी इसकी सूचना ग्रामीणों ने चकिया एसडीएम को दिया। अवैध खनन की सूचना पर एसडीएम ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए पुलिस फोर्स को मौके भेजकर एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़कर सीज कर दिया। वहीं जेसीबी संचालक जेसीबी लेकर फरार हो गया। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है। वहीं कई अन्य पुलिस देख खनन कर रहे लोग भाग गए।

mining in saidupr area

बता दें कि सैदूपुर चौकी अंतर्गत कौडिहार गांव के आस पास पहाड़ी क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी खनन की सूचना चकिया एसडीएम को मिली। इसपर एसडीएम ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो जेसीबी संचालक जेसीबी लेकर फरार हो गया, वहीं एक ट्रैक्टर ट्राली मौके पर मिट्टी भर कर जा रही थी। जिसे पुलिस ने दबोच लिया,और कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया। वहीं पुलिस को देखकर अन्य ट्रैक्टर चालक व जेसीबी आपरेटर भाग गए। पुलिस एक ट्रैक्टर ट्राली सैदूपुर चौकी ले गई। 

इस संदर्भ में सैदूपुर पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि ट्राली लगी ट्रैक्टर को सीज कर रिपोर्ट एसडीएम को भेजा जाएगा। तथा जेसीबी संचालक व अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*