चकिया के लिए केवल मिल रहा आश्वासन पर आश्वासन, न जाने कब शुरू होगी रोडवेज की बस

चकिया इलाके में सरकारी रोडवेज बसों का है अभाव
खटारा सवारी गाड़ियों से यात्रा करने को मजबूर हैं लोग
अब SDM साहिबा कर रही हैं नयी पहल
चंदौली जिले के शिकारगंज क्षेत्र के कई गांवों के यात्री अब भी डग्गामार वाहनों के सहारे आवागमन करने को विवश हैं। कारण इन गांवों के मुख्य मार्ग पर रोडवेज की बसों का संचालन नहीं हो रहा। डग्गामार गाड़ियां ही इन सड़कों पर रफ्तार भर रहीं हैं। पीडीडीयू नगर - चकिया मार्ग पर रोडवेज की बसें जरूर चलती हैं, लेकिन समय निर्धारित नहीं होने से इसका लाभ यात्रियों को नहीं मिल पाता। ग्रामीणों ने रोडवेज की बसें चलाने की मांग की है। इस पर चकिया की उपजिलाधिकारी ने संबंधित अफसरों से बात करके सुविधा मुहैया कराने की पहल की है।

जानकारी में बताया जा रहा है कि चकिया-अहरौरा, चकिया-चंदौली, लेवा-इलिया, चकिया-इलिया व चकिया-नौगढ़ मार्ग पर निजी सवारी वाहन ही चलते हैं। रोडवेज बसों की कमी और निजी वाहनों की मनमानी का खामियाजा स्थानीय यात्रियों को भुगतना पड़ रहा। आरोप कि निजी वाहन यात्रियों से मनमाना किराया वसूलते हैं।
तहसील मुख्यालय पर राज्य सड़क परिवहन विभाग का आलीशान बस स्टैंड है। लेकिन, रोडवेज बसों की संख्या नगण्य है। एक रोडवेज बस गंतव्य को चली गई तो दूसरी के लिए घंटों इंतजाम करना पड़ता है।
आपको याद होगा कि कुछ वर्ष पूर्व चकिया इलिया व चकिया नौगढ़ मार्ग पर रोडवेज की एक-एक बसें चलाई जाती थीं। लेकिन, कोरोना काल में संचालन बंद होने बाद फिर उसे नियमित शुरू नहीं किया गया। इससे यात्रियों को चंदौली, सोनभद्र, मीरजापुर आदि स्थानों के लिए वाहन नहीं मिलते हैं। डग्गामार वाहनों के सहारे ग्रामीण यात्रा करने को विवश हैं।
बस स्टैंड से मीरजापुर जिले को जोड़ने वाले चकिया- अहरौरा मार्ग पर बसों का नियमित संचालन नहीं होता। इस मार्ग से जुड़े कस्वा समेत रघुनाथपुर, महादेवपुर, रामपुर-भभौरा, मुड़हुआ, नेवाजगंज, बलिया सहित दर्जनों गांवों के यात्री निजी या डग्गामार वाहनों से यात्रा करते हैं। वहीं वाराणसी, पोडीडीयू नगर, नौगढ़, इलिया आदि स्थानों पर जाने के लिए बसों का निर्धारण किया गया है। ग्रामीणों ने कहा कि परिवहन निगम की बसें चलाने को कई बार फरियाद किया गया। इसके बावजूद प्रशासन समस्या के निदान को गंभीर नहीं है।

इस सम्बंध में उप जिलाधिकारी दिव्या ओझा का कहना है कि तहसील क्षेत्र के प्रमुख मागों पर रोडवेज का संचालन किन परिस्थितियों में हो रहा, इसकी जानकारी रोडवेज अधिकारियों से ली जाएगी। वर्तमान में चकिया-पीडीडीयू नगर मार्ग पर बसें चल रहीं हैं। अन्य मार्गों पर रोडवेज बस चलवाने का प्रयास होगा। अब देखना है कि उप जिलाधिकारी दिव्या ओझा की यह पहल कब तक कारगर होती है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*