शहाबगंज ब्लॉक के ऑफिस में एसडीएम चकिया ने मारा छापा, बिना छुट्टी के कई लोग मिले गायब
ब्लॉक की चेकिंग के लिए आ पहुंची उपजिलाधिकारी साहिबा
3 कर्मचारी मिले ड्यूटी से गायब
ऐसी लापरवाही नहीं होगी बर्दास्त
चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र में उप जिलाधिकारी दिव्या ओझा ने गुरुवार को विकास खंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया, निरिक्षण के दौरान तीन कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। समय से कर्मचारियों के कार्यालय में उपस्थित नही होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया।
आपको बता दें कि एसडीएम गुरुवार को 10:30 बजे पर विकास खंड कार्यालय पर धमक पड़ी। निरीक्षण के दौरान सहायक विकास अधिकारी कृषि पियुष कुमार सिंह , अवर अभियंता लघु सिंचाई विकास कुमार व सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण अधिकारी सुरेन्द्र कुमार बिन्द अनुपस्थित पाये गए। तीन कर्मचारियों के अनुपस्थित पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया।
बताते चलें कि उन्होंने कहां कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।लेट लतीफ़ आने वाले कर्मचारियों के ऊपर विभागीय कार्यवाही के लिए नोटिस जारी किया जायेगा।
एसडीएम के औचक निरीक्षण से ब्लाक कर्मचारियों में दहशत व्याप्त रहा। इस दौरान खंड विकास अधिकारी दिनेश सिंह सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*