चकिया SDM ने प्राकृतिक आपदा से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन
चंदौली जिले के उपजिलाधिकारी चकिया कुंदन राज कपूर की अध्यक्षता में प्राकृतिक आपदा से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पानी से डूबने एवं आकाशीय बिजली से बचाव हेतु लोगों को जागरूक किया गया ।
आपको बता दें कि प्राकृतिक आपदा के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी चकिया कुंदन राज कपूर की अध्यक्षता में लतीफशाह बांध के निकट (तहसील चकिया) में पानी से डूबने एवं आकाशीय बिजली से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आम जनमानस की मौजूदगी में प्राकृतिक आपदा(बाढ़ एवं आकाशीय बिजली) से बचाव हेतु जनमानस को जानकारी दी गई । जिससे कि उनके जीवन को प्राकृतिक आपदा से सुरक्षित रखा जा सके।
इस कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी के साथ क्षेत्राधिकारी चकिया, तहसीलदार,राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल आदि लोग भी मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*