जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया में अतिक्रमण हटाने की मुहिम तेज, इन दो जगहों पर कार्रवाई शुरू

नगर पंचायत प्रशासन की ओर से अतिक्रमणकारियों को पूर्व में ही नोटिस भेजी गई थी, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। नगर प्रशासक व उपजिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद ने मौके का मुआयना किया।
 

शमशेर ब्रिज और मछली मंडी में अवैध अतिक्रमण

उपजिलाधिकारी ने हटाने का दिया आदेश

अतिक्रमणकारियों में खलबली


चंदौली जिले की आदर्श नगर पंचायत चकिया के प्रशासक अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त होने की पहल शुरू कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने चकिया नगर के शमशेर ब्रिज और मछली मंडी से अवैध अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी कर दिया है। इससे अतिक्रमणकारियों में खलबली मची है।

नगर पंचायत के इलाके में मछली मंडी के लिए आवंटित भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर तारबंदी कर लिया गया है। एसडीएम के आदेश के बाद अतिक्रमणकारियों में खलबली मची है।

 
नगर पंचायत प्रशासन की ओर से अतिक्रमणकारियों को पूर्व में ही नोटिस भेजी गई थी, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। नगर प्रशासक व उपजिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद ने मौके का मुआयना किया। उन्होंने नगर पंचायत प्रशासन को शमशेर ब्रिज से तत्काल अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया है। साथ ही साथ मछली मंडी में नगर पंचायत द्वारा आवंटित भूमि पर अवैध तारबंदी करने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई के आदेश दिए।

कहा जा रहा है कि नगर के मुख्य मार्गों पर कई वर्षों से अवैध अतिक्रमण है। इसके चलते आए दिन लोगों को जाम के झाम से जूझना पड़ता है। नगर पंचायत प्रशासन की ओर से बार-बार नोटिस दिए जाने के बावजूद अतिक्रमणकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही थी। 

नगर प्रशासक के सख्त रूख के बाद हड़कंप मचा है। इस अवसर पर नगर प्रशासक के साथ ही अधिशासी अधिकारी एमलाल गौतम, चौकी प्रभारी हरिकेश व अन्य मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*