चाकिया उपजिलाधिकारी का तगड़ा एक्शन, अवैध खनन के मामले में हुयी कार्रवाई

कादिलगंज में छापेमारी, मिट्टी खनन के दौरान एक जेसीबी और पांच ट्रैक्टर-ट्राली सीज
उपजिलाधिकारी की कार्यवाही से खनन माफिया में मचा हड़कंप
चंदौली जिले में उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा के निर्देश पर शनिवार को पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने भीषमपुर गांव के पास कादिलगंज में छापेमारी कर मिट्टी के अवैध खनन में संलिप्त एक जेसीबी और पांच ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। उपजिलाधिकारी की कार्यवाही से खनन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है।

बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार उपजिलाधिकारी को अवैध तरीके से मिट्टी खनन की शिकायत मिल रही थी। जिस पर शनिवार को सूचना के आधार पर उपजिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव के नेतृत्व में राजस्व व पुलिस विभाग की टीम को भीषमपुर गांव स्थित कादिललगंज में छापेमारी करने के लिए भेजा। मौके पर भीषमपुर निवासी लाल बहादुर, राम सखी और नरसिंह जमीन पर अवैध मिट्टी खनन का कार्य किया जा रहा था।
टीम ने मौके से मिट्टी खनन कर रही जेसीबी व पांच ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया। छापेमारी के दौरान खनन माफिया फरार हो गए। जेसीबी व सभी पांच ट्रैक्टर ट्राली को कोतवाली लाकर सीज कर दिया गया।
इस सम्बंध में उप जिलाधिकारी दिव्या ओझा ने बताया कि रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित कर दी गई है। अवैध मिट्टी खनन करने वालों के खिलाफ अभियान चला कर लगातार कार्रवाई की जाती रहेगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*