जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम का फीता काटकर एसडीएम ने किया शुभारंभ

गांव व शहर या कस्बा में कहीं पर भी गन्दगी न हो इसके लिए लोगों बतायेंगे। गढ्ढों में गन्दा पानी एकत्रित न हो। गन्दे पानी वाले स्थानों पर चूना ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव करायें, जिससे मच्छर पैदा न होने पाये।
 

1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा कार्यक्रम

एक दर्जन विभाग कार्यक्रम में करेंगे सहयोग

अभियान को सफल बनाने के लिए सब करेंगे कार्य

चंदौली जिले के शहाबगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में सोमवार को संचारी रोग अभियान का शुभारंभ  उप जिलाधिकारी कुन्दन राज कपूर ने फीता काटकर किया। उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों को संचारी रोग अभियान  को सफल बनाने के लिये शपथ दिलाई।

इस मौके पर एसडीएम ने बताया कि  1अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जायेगा। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, पशु पालन विभाग, बाल विकास विभाग, शिक्षा, पंचायत विभाग सहित 12 विभाग के कर्मचारी प्रतिभाग करेंगे। जो डोर टू डोर जाकर ग्रामीणों को जागरूक करेंगे।

इस दौरान गांव व शहर या कस्बा में कहीं पर भी गन्दगी न हो इसके लिए लोगों बतायेंगे। गढ्ढों में गन्दा पानी एकत्रित न हो। गन्दे पानी वाले स्थानों पर चूना ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव करायें, जिससे मच्छर पैदा न होने पाये। स्वच्छता से ही सुन्दर भारत का निर्माण होगा। वहीं बीमारी से भी बचाव होगा।

इस अभियान को सफल बनाने में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी  डॉ. नीलेश मालवीय,डॉ. रजनीश कुमार सिंह, डॉ. संदीप गौतम, प्रेम लता, एडीओ पंचायत अरविंद कुमार सिंह, रावेन्द्र सिंह, अमरनाथ,महेश प्रसाद कुरील, हरीद्वार, युनुस अंसारी, रामसूचित दुबे सहित आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*