जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

औचक निरीक्षण में SDM साहबों ने देखी अस्पतालों की हालत, सुधारने के दिए निर्देश

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में चकिया व मुगलसराय के उप जिलाधिकारियों ने रविवार को अस्पतालों का हाल जानने की कोशिश की। कोरोना के बढ़ते संक्रमण और सामान्य मरीजों के इलाज का हाल जानने के लिए रविवार को पीडीडीयू नगर के उपजिलाधिकारी सीपू गिरी तथा चकिया के उपजिलाधिकारी अजय मिश्र ने राजकीय महिला चिकित्सालय और जिला संयुक्त चिकित्सालय
 
औचक निरीक्षण में SDM साहबों ने देखी अस्पतालों की हालत, सुधारने के दिए निर्देश

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

 चंदौली जिले में चकिया व मुगलसराय के उप जिलाधिकारियों ने रविवार को अस्पतालों का हाल जानने की कोशिश की। कोरोना के बढ़ते संक्रमण और सामान्य मरीजों के इलाज का हाल जानने के लिए रविवार को पीडीडीयू नगर के उपजिलाधिकारी सीपू गिरी तथा चकिया के उपजिलाधिकारी अजय मिश्र ने राजकीय महिला चिकित्सालय और जिला संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया। 

इस दौरान चकिया में बेड की चादर गंदी और फटी होने पर कड़ी फटकार लगाई। इसके अलावा दोनों लोगों ने चिकित्सकों और कर्मचारियों की उपस्थिति साफ सफाई, जांच, दवा की उपलब्धता को देखा और बेहतर इलाज के निर्देश दिए।

उपजिलाधिकारियों ने जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचकर सबसे पहले इमरजेंसी का निरीक्षण किया। भर्ती वार्ड के निरीक्षण के दौरान बेड पर फटे और गंदे चादर व खिड़कियों पर लगे परदों की हालत खराब देख नाराजगी जताई और बदलने का निर्देश दिया। चिकित्सालय परिसर व चिकित्सक कर्मचारियों के आवास के सामने व्याप्त गंदगी का ढेर देख अधिकारियों ने नाराजगी जताई तथा साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये। एसडीएम के पूछने पर अस्पताल के क्वालिटी मैनेजर दिलशाद अहमद ने कहा कूड़े के ढेर को उठा ले जाने के लिए वाहन आदि का इंतजाम नहीं होने के कारण कूड़ा नहीं हट पा रहा है। कई बार विभागीय उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा गया। 

क्वालिटी मैनेजर ने कहा कि नगर पंचायत कूड़े के ढेर को हटवा दे तो काफी हद तक समस्या से निजात मिल जाएगा। जिस पर निरीक्षण करने गये अधिकारियों ने इस बाबत लिखित पत्र देने के निर्देश दिए ताकि समस्या का समाधान हो सके। वहीं राजकीय महिला अस्पताल में व्यवस्थाएं ठीक पाई गईं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*