चकिया इंटर कॉलेज में रोजगार मेला, अपनी पसंद के हिसाब से करें करियर का चुनाव
विद्यार्थी अपनी अभिरुचि के अनुरूप श्रेष्ठ करियर का करें चयन
प्रधानाचार्य ने रोजगार मेले में दी जानकारी
चंदौली जिले के चकिया स्थित आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम के तहत जनपद स्तरीय कैरियर मेला शनिवार को आयोजित किया गया। जनपद स्तरीय करियर मेले में जनपद के 25 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों ने अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक चकिया कैलाश आचार्य व विशिष्ट अतिथि के रूप में अध्यक्ष नगर पंचायत चकिया गौरव श्रीवास्तव सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम के संयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक दल सिंगार यादव रहे। आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. राजेश कुमार सिंह यादव ने जिला विद्यालय निरीक्षक के संदेश को शुभकामना-सहित छात्र-छात्राओं और अतिथियों तक संप्रेषित किया।
छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए अपने वक्तव्य के क्रम में प्रधानाचार्य ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उनकी क्षमता व अभिरुचि के अनुरूप विभिन्न करियर विकल्पों के बारे में जागरूक करना, मार्गदर्शन प्रदान करना, रोजगार के अवसरों से जोड़ना व कैरियर चयन में सहायता प्रदान करना था। जिससे विद्यार्थी पूरे विश्वास के साथ भविष्य में अपनी दक्षता व अभिरुचि के अनुरूप श्रेष्ठ करियर का चयन कर सकें।
इस कैरियर मेले में विभिन्न क्षेत्रों व पेशों से जुड़े श्रेष्ठ विद्वानों ने बच्चों को कैरियर चयन के निमित्त जानकारी प्रदान करते हुए जागरूक किया। कार्यक्रम में मनोविज्ञान विभाग, काशी विद्यापीठ, वाराणसी की प्रो. रश्मि सिंह व राव आईएएस कोचिंग सेंटर के निदेशक अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बच्चों को करियर मार्गदर्शन प्रदान किया।
इस कार्यक्रम में जिला समन्वयक डा.अनुराग वर्मा, करियर मार्गदर्शन जिला नोडल डा. विद्योत्मा श्रीवास्तव, डा. मुकेश कुमार श्रीवास्तव, डा. कृष्ण मुरारी सिंह, रीता देवी, मनीषा, नीता यादव तथा जिले के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के अन्य प्रधानाचार्य व शिक्षक उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*