जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एंटी रोमियो टीम ने छात्राओं को किया जागरूक, सीखाया आत्‍मरक्षा का गुर

चंदौली जिला के इलिया कस्बा स्थित दुर्गावती बालिका इंटर कॉलेज में एंटी रोमियो टीम के तत्वाधान में मंगलवार को मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, सम्मान,नारी स्वावलंबन के तहत छात्राओं को जागरूक किया
 

एंटी रोमियो टीम ने विद्यालय में अध्ययनरत बेटियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए। 

चंदौली जिला के इलिया कस्बा स्थित दुर्गावती बालिका इंटर कॉलेज में एंटी रोमियो टीम के तत्वाधान में मंगलवार को मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, सम्मान,नारी स्वावलंबन के तहत छात्राओं को जागरूक किया गया।
एंटी रोमियो टीम ने विद्यालय में अध्ययनरत बेटियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए। 

बताते चलें कि एंटी रोमियो टीम के वीरेंद्र कुमार कहा कि समय बदल गया है। बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़कर नाम रोशन कर रही हैं। डरने के बजाए हर मुश्किलों से लड़ना सीखे, निर्भीक हों। पुलिस बेटियों की सुरक्षा व सम्मान के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने बताया कि परिस्थितियों में कैसे लड़कर खुद को सुरक्षित रहें इसके टिप्स दिए। महिला हेल्पलाइन नंबर 1090,1076,181,112,1098,102,108,की जानकारी दी। विद्यालयों की छात्राओं के साथ सीधा संवाद भी किया। छात्राओं ने अपनी बात भी रखी। जिसका उत्तर भी महिला पुलिस कर्मियों ने दिया।

 इस दौरान एस आई विरेन्द्र कुमार, शकुंतला, श्वेता, अनुजा सहित पुलिसकर्मी मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*