पट्टे की जमीन को कब्जा करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दोनों पक्षों के 7 लोग घायल

मारपीट के बाद दोनों पक्षों से 7 लोग घायल
4 की हालत गंभीर होने के बाद जिला चिकित्सालय हुए रेफर
अब तहसील के लोग दिलाएंगे पट्टे की जमीन पर कब्जा
चंदौली जिले के शहाबगंज स्थित कस्बे के हनुमान मंदिर के पास जमीन को कब्जा करने को लेकर मंगलवार को दो पक्षों में मारपीट हो गयी, जिसमें दोनों पक्षों के 7 लोग घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कराया गया। वहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद चोट गंभीर देख दोनों पक्षों के दो-दो लोगों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है।

मामले में बताया जा रहा है कि रामसुधार साहनी सहित 24 लोगों को 34 वर्ष पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी जमीन का पट्टा दिया गया था। लेकिन मामला कानूनी पेंच में फंस गया। दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद न्यायालय द्वारा पट्टाधारकों के पक्ष में निर्णय सुनाया। 22 फरवरी को तत्कालीन तहसीलदार सुरेश चन्द्र शुक्ला ने ग्राम पंचायत की भूमि की नापी कराकर मौजूद भूमि का सभी 24 पट्टाधारकों को कब्जा दिला दिया।

कब्जा मिलने के बाद पट्टाधारक रामसुधार साहनी, राजेन्द्र प्रसाद, मुन्ना कुमार व कमलेश साहनी जमीन की साफ सफाई करने पहुंचे। वहीं दूसरे पक्ष के परमात्मा चौबे ने इसका विरोध जताया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी। जहां एक पक्ष से रामसुधार साहनी (55 वर्ष), राजेन्द्र प्रसाद (56 वर्ष), मुन्ना (20 वर्ष), कमलेश साहनी (50 वर्ष) तथा दूसरे पक्ष से नित्यानंद चौबे (32 वर्ष), परमात्मा चौबे (62 वर्ष), मनीष चौबे (22 वर्ष) घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि मारपीट के बाद सभी घायलों का पुलिस ने प्राथमिक उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कराया। जहां रामसुधार व मुन्ना कुमार तथा दूसरे पक्ष के नित्यानंद व परमात्मा चौबे की चोंट गंभीर देख इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
पट्टे की जमीन का एसडीएम ने किया मुआयना
कस्बा में मंगलवार को पट्टे की जमीन को लेकर हुए विवाद के कारण उपजिलाधिकारी विकास मित्तल ने विवादित जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया। दोनों पक्षों को बुलाकर मामले की जानकारी लिया। वहीं तहसीलदार संदीप कुमार श्रीवास्तव ने जमीन के मौजा के बारे में बताया। इस पर उन्होंने कड़ी हिदायत देते हुए कहां कि शासन की मंशा के विपरित जो भी कार्य करेगा। उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी पट्टाधारकों को कब्जा दिलाना राजस्व विभाग की जिम्मेदारी है। इस दौरान राजस्व विभाग व पुलिस विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*