जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, 7 लोग हुए घायल

चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के पखनपुरा गांव में बुधवार को  पुरानी रंजिश लेकर  दो पक्षों में मारपीट  हो गयी, जिससे दोनों पक्ष के सात लोग घायल हो गये।
 

शहाबगंज थाना क्षेत्र के पखनपुरा गांव की घटना

दोनों पक्ष के 7 लोग हुए हैं घायल

गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में किया रेफर

 

चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के पखनपुरा गांव में बुधवार को  पुरानी रंजिश लेकर  दो पक्षों में मारपीट  हो गयी, जिससे दोनों पक्ष के सात लोग घायल हो गये। घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शहाबगंज पर कराया गया। वहीं गम्भीर चोट वाले घायलों में से दोनों पक्षों से तीन - तीन लोगों को  इलाज़ के लिए चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय के लिये रेफर कर दिया है।

बताया जा रहा है कि पखनपुरा गांव निवासी नुरैल अहमद व इन्तियाज अहमद के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था। जिसके कारण दोनों पक्षो में पूर्व में भी मारपीट हो चुकी है। पुरानी रंजिश को लेकर दोनों पक्ष बुधवार की सुबह एक बार फिर आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों में चले लाठी-डंडे से  एक पक्ष से इन्तियाज अहमद (55वर्ष), जमील अहमद (25वर्ष), सुल्ताना बानो (20वर्ष) , रेशमाबानो  (18वर्ष) को चोटें आयी हैं। वहीं दूसरे पक्ष से नुरैन अहमद (42वर्ष), हसनैन अहमद (36 वर्ष), असगरी बेगम (62वर्ष), घायल हो गये हैं।

इस घटना के बाद दोनों पक्षों का प्राथमिक उपचार पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कराया। वहीं गंभीर चोट होने के कारण इन्तियाज अहमद, जमील, सुल्ताना बानो व दूसरे पक्ष से नुरैन अहमद, हसनैन व अंसारी बेगम को चिकित्सक ने इलाज के लिए जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है और कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*