बहते पानी से खराब हो रही है सड़क, PWD को बजट का इंतजार
PWD व ग्राम पंचायत के बीच खींचतान
नाली बनवाने में नहीं दिखा रही रुचि
रास्ता होता जा रहा है खराब
चंदौली जिले के शहाबगंज कस्बे से गुजरने वाले लेवा इलिया मार्ग पर भांग की दुकान व बीएसएनएल टावर के पास के नाबदान का पानी सड़कों पर फैल कर बह रहा है, जिससे राहगीरों को जहां परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं सड़क क्षतिग्रस्त होने लगी है। लेकिन ने तो ग्राम पंचायत, न ही पीडब्ल्यूडी विभाग इस समस्या पर ध्यान दे रहा है।
बताया जा रहा है कि लेवा इलिया मार्ग पर भांग की दुकान के पास इण्डिया मार्का हैंडपंप लगा है, जिससे कस्बा में दूर दराज से आने वाले राहगीरों को पानी पीने में काफी सहुलियत मिलती है। सड़क निर्माण के समय सड़क के दोनों तरफ पक्की नाली बनाई गई है, लेकिन देखभाल के अभाव दोनों तरफ की नालियां जाम होकर पट चुकी हैं। नाली खुदवाने की जहमत न तो लोक निर्माण विभाग उठा रहा है और न ही ग्राम पंचायत। जिसका परिणाम है कि हैण्ड पम्प से निकलने वाला पानी सड़कों पर फैलकर बह रहा है।
लोगों का कहना है कि इससे सड़क से तेज रफ्तार गुजरते वाहनों उठने वाले छींटे राहगीरों पर पड़ते है। वहीं पानी के जलजमाव से सड़क भी क्षतिग्रस्त हो रही है। इसी तरह का हाल सेमरा गांव के बीएसएनएल टावर के पास भी देखने को मिल रहा है। जहां ग्राम प्रधान द्वारा बनाई गई नाली का पानी सड़क पर फैलकर बह रहा है। यदि सड़क के किनारे नाली होती तो पानी सड़क पर फैल कर नहीं बहता।
इस बारे में लोक निर्माण विभाग के जेई अंजेश पटेल ने बताया कि कार्ययोजना बन गयी है। विभाग से प्रस्ताव पास होते ही नाली बनाने का कार्य किया जायेगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*