रोस्टर व्यवस्था के तहत शहाबगंज में नालियों की सफाई, जनता को मिली राहत

स्वच्छता अभियान के तहत शहाबगंज कस्बे में सफाई अभियान चलाया गया
एडीओ पंचायत ने मौके पर पहुंचकर किया निरीक्षण
बदबू और गंदगी से परेशान नागरिकों को मिली राहत
चंदौली जिले के शहाबगंज में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत गुरुवार को क़स्बा में रोस्टर व्यवस्था के तहत साफ-सफाई की गई। सफाई व्यवस्था सही तरीके से हो इसके लिए एडीओ पंचायत अरविंद सिंह द्वारा मौके पर जांच की गई।
आपको बता दें कि क़स्बा स्थित पंचायत भवन के समीप नाली पूरी तरह से जाम हो चुकी थी जिसके कारण नाली का पानी सड़क पर बह रहा था।बदबू के कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था।

इसकी सूचना ग्राम प्रधान रामजीत साहनी ने एडीओ पंचायत को दी जिसपर तत्परता दिखाते हुए एडीओ पंचायत ने रोस्टर लगा जाम पड़ी नाली को साफ कराया। रोस्टर में मुख्य रूप से रमेश कुमार,संजय,सुनील कुमार,राजेश कुमार,अवधेश,सुदई आदि शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*