जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

धान क्रय केंद्र परिसर में भर गया है नाली का पानी, किसानों को धान बेचने में होगी परेशानी

किसानों के इसी समस्या देखते हुए एडीओ कोआपरेटिव सफाई कर्मियों के साथ दिन भर साफ सफाई करते रहे। जिसमें पानी निकासी किया जा सके।
 

 दिनभर सफाई कर्मी लगाकर नाली साफ कराने की कोशिश

जल्द समस्या का होगा समाधान

चंदौली जिले के शहाबगंज में कस्बा स्थित क्षेत्रीय सहकारी समिति परिसर में नाबदान का पानी जमा होने से धान बेचने जाने वाले किसानों को परेशानी होगी। वहीं जमा पानी को निकालने के लिए दिनभर सफाई कर्मी परेशान रहे। क्षेत्रीय सहकारी समिति को किसानों की मांग पर जिलाधिकारी ने धान क्रय केंद्र बना दिया। कर्मचारियों द्वारा किसानों का आफ लाईन नंबर लगाने के साथ ही क्रय केन्द्र  की साफ सफाई में भी जुट गये।

dhan khareed kendra

मौके पर नालियों के चोक करने के कारण नाबदान का सारा पानी समिति के परिसर में बह रहा है। जल जमाव के कारण किसानों को धान बेचने में परेशानी उठानी होगी। किसानों के इसी समस्या देखते हुए एडीओ कोआपरेटिव सफाई कर्मियों के साथ दिन भर साफ सफाई करते रहे। जिसमें पानी निकासी किया जा सके।

 वहीं एडीओ कोआपरेटिव धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि कस्बा के किसी व्यक्ति ने नाबदान का पानी समिति की तरफ खोल दिया है, जिससे परिसर में जल जमाव हो गया। सफाई व्यवस्था दुरूस्त किया गया। जिससे धान बेचने आने वाले किसानों को परेशानी न उठानी पड़े।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*