जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शहाबगंज के तियरी गांव में बी-पैक्स केंद्र का शुभारंभ, किसानों को मिलेगी धान खरीद और खाद-बीज की सुविधा

चंदौली के शहाबगंज विकासखंड के तियरी गांव में किसानों की सुविधा के लिए नवगठित बी-पैक्स केंद्र पर धान खरीद प्रक्रिया का विधिवत शुभारंभ किया गया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। नेताओं ने कहा कि यह केंद्र किसानों को समर्थन मूल्य पर धान बेचने और खाद-बीज प्राप्त करने की स्थानीय सुविधा प्रदान कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा।
 
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा नवगठित बी-पैक्स केंद्र 
 पूर्व जिपं अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने किया उद्घाटन
मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह रहे मौजूद
खाद व बीज के लिए किसानों को नहीं होना होगा परेशान 

चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत तियरी गांव में किसानों की सुविधा के लिए नवगठित बी-पैक्स केंद्र पर रविवार को धान खरीद प्रक्रिया का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह व भाजपा जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर धान खरीद केंद्र का उद्घाटन किया। 

केंद्र शुरू होने से स्थानीय किसानों में उत्साह देखा गया, क्योंकि इसके माध्यम से उन्हें अब समर्थन मूल्य पर सहज ढंग से धान बेचने की सुविधा मिलेगी। वही खाद व बीज के लिए परेशान नही होना पड़ेगा।

 Inauguration of B-PACS center in Tiyari Chandauli  BJP President Kashinath Singh opens Paddy Procurement Center  Former Zilla Panchayat President Chhatrabali Singh on B-PACS

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए छत्रबली सिंह ने कहा कि बी-पैक्स केंद्र ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है और यह केंद्र उसी दिशा में एक मजबूत कदम है। भाजपा जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने बताया कि केंद्र खुलने से किसानों को अब लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। स्थानीय स्तर पर खरीद की सुविधा मिलने लगेगी, इनके अलावा बी पैक्स के माध्यम से शासन द्वारा संचालित अन्य योजनाओं का लाभ उठा सकते है।

इस अवसर पर श्री प्रकाश उपाध्याय सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता ने बताया कि धान क्रय की प्रक्रिया पूर्णत: पारदर्शी रहेगी तथा किसानों को भुगतान निर्धारित समय सीमा के भीतर सुनिश्चित किया जाएगा। सहकारिता से संचालित सभी योजनाओं का लाभ किसान उठा सकेंगे।केंद्र के प्रारंभ होते ही कई किसान धान लेकर पहुंचे और तौल कराकर अपना पंजीकरण कराया। किसानों ने सरकार और विभागीय अधिकारियों के इस प्रयास की सराहना की। ग्रामीणों का कहना है कि बी-पैक्स केंद्र शुरू होने से क्षेत्र में कृषि कार्य और अधिक सुगम होगा तथा किसानों को आर्थिक मजबूती मिलेगी।

कार्यक्रम में धर्मेन्द्र सिंह, विनय कुमार सिंह केन्द्र प्रभारी, भोला यादव, राकेश सिंह उपस्थित रहे। अध्यक्षता बी पैक्स अध्यक्ष अरविन्द सिंह व संचालन एडीओ कॉपरेटिव सुनील पाल ने किया।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*