अब नालियों व गलियों की होगी सफाई, आ गया है शहाबगंज बीडीओ का आदेश
BDO ने जाम पड़ी नालियों का किया निरीक्षण
रोस्टर लगाकर सफाई करने का दिया निर्देश
संगठन मंत्री अशोक कुमार गुप्त ने की थी शिकायत
चंदौली जिला के शहाबगंज खंड विकास अधिकारी दिनेश सिंह शुक्रवार को सरैया गांव के विकास कार्यों का हाल जानने पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले पंचायत मित्र से गांव के विकास कार्यों के अभिलेखों का जांच पड़ताल किया। उसके बाद गांव में जाम पड़ी नालियों का मौके पर निरीक्षण कर सफाई कर्मियों का रोस्टर लगाकर सफाई कराये जाने का निर्देश दिया।

आरोप है कि गांव में बनी नालियों पर चौका ना लगाए जाने से वह टूट गई है, और खुली नालियों के चलते कूडा करकट भरकर जाम पड़ी हुई है। सफाई के अभाव में नालियां बज बजा रही हैं। जिससे संक्रामक रोग फैलने के साथ ही बारिश होते ही लोगों को घर में पानी भरने का खतरा मंडरा रहा है। जिसको लेकर गांव के पूर्व प्रधान तथा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री अशोक कुमार गुप्त ने बीते 6 जून को शिकायती प्रार्थना पत्र खंड विकास अधिकारी को सौंप कर समस्या के निराकरण का मांग किया था।

बताया जा रहा है कि इसी बात का संज्ञान लेते हुए बीडीओ दिनेश सिंह गांव के विकास कार्यों का जांच करने पहुंचे। जहां पंचायत भवन अभिलेखों का निरीक्षण करने के बाद गांव की गलियों में जाम पड़ी नालियों को भी देखा और गांव में सफाई कर्मियों का रोस्टर लगाकर नालियों का सफाई कराये जाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर एडीओ पंचायत अरविंद कुमार सिंह, अशोक कुमार गुप्ता, पंचायत मित्र पूजा विश्वकर्मा, खैरुल बरा, श्यामलाल, श्यामसुंदर सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






