बसाढ़ी गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, एएल हास्पिटल न्यूरो एवं ट्रॉमा सेन्टर की पहल
निशुल्क कैंप में 200 मरीजों की जांच
सभी को निशुल्क दवा का भी वितरण
स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे थे कई नामी चिकित्सक
चंदौली जिले के शहाबगंज विकास खंड के बसाढी गांव स्थित पंचायत भवन में रविवार को एएल हास्पिटल न्यूरो एवं ट्रॉमा सेन्टर वाराणसी द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन ग्राम प्रधान मनोहर केशरी दीप प्रज्वलित कर किया।
बताया जा रहा है कि वाराणसी जिले के एएल हास्पिटल न्यूरो एवं ट्रॉमा सेन्टर के द्वारा आयोजित कैंप में 200 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा का वितरण किया गया। साथ ही ईसीजी, बीपी, शुगर, ख़ून की जांच, बाल रोग, जनरल फिजिशियन, स्त्री एवं प्रसूति रोग, हड्डी जोड़ रोग,नाक कान गला ,नेत्र रोग,दन्त रोग श्वांस सम्बंधित ,ह्रदय रोग ,दाद खाज खुजली आदि की जांच कर निशुल्क दवा दी गयी।
इस मौके पर ग्रामप्रधान ने कहा कि इस तरह के चिकित्सीय शिविर से ग्रामीणों में जागरूकता का संचार होता है। जिसके कारण गंभीर बिमारी होने पर समय पर इलाज मिल जाता है। ऐसे चिकित्सा शिविर का आयोजन करते रहने से लोगों को लाभ मिलेगा।
स्वास्थ्य शिविर में डा.ए.के सिंह एमडी मेडिसिन बीएचयू, डा. बंदना सिंह स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डा. डीएस यादव नवजात शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ, डा. शशांक यादव जनरल फिजिशियन सहित तमाम डाक्टर मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*