जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

Shahabganj Athletics: शहाबगंज ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज, विधायक कैलाश आचार्य ने युवाओं में भरा जोश

चंदौली के शहाबगंज में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आगाज हुआ। एथलेटिक्स से लेकर कबड्डी तक के मुकाबलों में युवाओं ने अपना दम दिखाया। विधायक कैलाश आचार्य ने विजेताओं को प्रोत्साहित कर उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता

अतायस्तगंज खेल मैदान पर रोमांचक मुकाबले

शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल

मेरा भारत युवा केंद्र की विशेष पहल

200 और 800 मीटर दौड़ के विजेता

चंदौली जनपद के शहाबगंज ब्लॉक अंतर्गत अतायस्तगंज खेल मैदान पर शुक्रवार को 'मेरा भारत युवा केंद्र' द्वारा आयोजित दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शानदार आगाज हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चकिया विधायक कैलाश आचार्य ने स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर और फीता काटकर प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक सुदृढ़ता प्रदान करते हैं, बल्कि मानसिक विकास के लिए भी अपरिहार्य हैं। उन्होंने युवाओं से खेल को खेल भावना और प्रेम के साथ खेलने की अपील की और कहा कि यही युवा आगे चलकर गांव और देश का नाम वैश्विक पटल पर रोशन करेंगे।

Block level sports competition Shahabganj  Mera Bharat Yuva Kendra Chandauli  MLA Kailash Acharya sports event

धावकों ने मैदान पर दिखाया दमखम
प्रतियोगिता के पहले दिन एथलेटिक्स स्पर्धाओं में युवाओं का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। 200 मीटर की फर्राटा दौड़ में विश्वजीत ने अपनी रफ्तार का लोहा मनवाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अंकित दूसरे स्थान पर रहे। वहीं, लंबी दूरी की 800 मीटर दौड़ में सुरेंद्र पाल ने बाजी मारते हुए पहला स्थान हासिल किया और सुंदरम द्वितीय स्थान पर रहे। मंडल अध्यक्ष रिंकू विश्वकर्मा ने भी युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल की भावना व्यक्ति को जीवन के हर क्षेत्र में आगे ले जाती है। देर शाम तक मैदान पर विभिन्न खेल विधाओं के मुकाबले चलते रहे, जिससे पूरा माहौल खेलमय बना रहा।Block level sports competition Shahabganj  Mera Bharat Yuva Kendra Chandauli  MLA Kailash Acharya sports event

सहयोग और खेल भावना की दिखी मिसाल
इस दो दिवसीय आयोजन को सफल बनाने के लिए आयोजकों और खेल विशेषज्ञों की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रेफरी के रूप में बॉलीबॉल के लिए पिंटू, कबड्डी के लिए किशन और लंबी कूद के लिए हरिहर प्रसाद ने अपनी सेवाएं दीं। कार्यक्रम के दौरान अंकित कुमार, शिव, इजराफिल, मैक्स और वीरु के साथ-साथ महिला शक्ति के रूप में ममता, रितु, श्वेता, वंदना और अंजलि ने भी सक्रिय सहयोग प्रदान किया। अतायस्तगंज के इस मैदान पर उमड़ी भीड़ ने खिलाड़ियों का निरंतर उत्साहवर्धन किया, जिससे ग्रामीण अंचल की खेल प्रतिभाओं को एक नया मंच प्राप्त हुआ।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*