जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

2.62 करोड़ की लागत से होगा शहाबगंज CHC का पुनर्निर्माण, विधायक ने किया निरीक्षण

चकिया चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि 13 वर्ष पूर्व सीएचसी का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ था। लेकिन भ्रष्टाचार के कारण पूर्ण नही हो सका। क्षेत्रीय जनों की मांग पर विधायक जी ने मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर मजबूती से अपनी बातों को रखा।
 

विधायक कैलाश आचार्य ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लिया जायजा

13 वर्षों से अधर में लटकी थी निर्माण की प्रक्रिया

2 लाख की आबादी को मिलेगी आधुनिक चिकित्सा सुविधा

चंदौली जिले के शहाबगंज में अर्धनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण सोमवार को स्थानीय विधायक कैलाश आचार्य ने किया। निरीक्षण के दौरान विधायक आचार्य ने स्वास्थ्य केन्द्र के निीक्षण के दौरान उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों व क्षेत्रीय जनों को अस्वस्थ किया की शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा।

Shahabganj CHC Reconstruction

विधायक आचार्य ने बताया कि इस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पुनर्निर्माण हेतु 2.62 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है। इस धनराशि से मुख्य भवन की मरम्मत, कर्मचारी आवास,पेयजल और स्वच्छता सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण तथा अन्य आधारभूत संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा।यह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थानीय निवासियों के लिए चिकित्सा सुविधाओं की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। इसके पूर्ण होने के बाद क्षेत्र की 2 लाख की आबादी को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा।

विधायक आचार्य ने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और सुदृढ़ीकरण के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कार्य शीघ्र ही पूरा कर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।चकिया चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि 13 वर्ष पूर्व सीएचसी का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ था। लेकिन भ्रष्टाचार के कारण पूर्ण नही हो सका। क्षेत्रीय जनों की मांग पर विधायक जी ने मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर मजबूती से अपनी बातों को रखा। जिसका परिणाम है कि राजकीय निर्माण निगम प्रयागराज को कार्य पूर्ण कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई। टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के साथ ही निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा।

इस दौरान भाजपा मण्डल अध्यक्ष रिंकू विश्वकर्मा, प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर बाबूलाल शर्मा,डाक्टर रजनीश, मिथिलेश उपाध्याय, प्रकाश मौर्य, अजय सिंह, राजकुमार, सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*