बेमौसम बारिश का कहर और सरकारी लापरवाही : किसान विकास मंच ने चंदौली में खोली सिंचाई विभाग की पोल
सिंचाई विभाग की लापरवाही पर फूटा किसान विकास मंच का गुस्सा
सरकारी ड्रेनों की अनदेखी ने डुबोई धान की फसल
शहाबगंज में किसान विकास मंच ने सिंचाई विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन का ऐलान
डीएम कार्यालय पर होगा जोरदार प्रदर्शन
चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र में हुई बेमौसम बारिश ने धान की खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुँचाया है, जिससे किसान एक गहरे संकट में फँस गए हैं। इस प्राकृतिक आपदा के साथ-साथ सरकारी विभागों की घोर लापरवाही ने किसानों के दुःख को और बढ़ा दिया है। किसानों की पीड़ा को जानने और उनकी समस्याओं को करीब से समझने के लिए किसान विकास मंच के संगठन मंत्री राम अवध सिंह ने सोमवार को रोहाखी और धरौली गांव का दौरा किया।

धरौली में गोष्ठी, किसानों ने सुनाई पीड़ा
धरौली गांव में आयोजित एक किसान गोष्ठी में किसानों ने अपनी आपबीती खुलकर रखी। किसानों ने बताया कि लगातार बारिश और खेतों से पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण उनके खेत पूरी तरह से पानी में डूब गए हैं। इसके चलते धान की तैयार फसलें गिरकर अब सड़ने लगी हैं, जिससे किसानों के सामने आजीविका का गंभीर संकट खड़ा हो गया है।

किसानों ने बताया कि बेन-धरौली नहर का टेल (अंतिम छोर) धरौली गांव है। ऊपर के सभी गाँवों का पानी इसी मार्ग से होकर गुजरता है। मगर, सिंचाई विभाग ने नहर निर्माण के दौरान जल निकासी के लिए बने पुराने कुलावे (पानी निकालने का रास्ता) को हटवा दिया। इस लापरवाही का नतीजा यह हुआ कि पानी निकासी का मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया। इस कारण धरौली के खेत तालाब में तब्दील हो गए हैं।
बंधी डिवीजन पर भी लापरवाही का आरोप
किसानों ने सिर्फ सिंचाई विभाग पर ही नहीं, बल्कि बंधी डिवीजन पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि खखड़ा ड्रेन और खिलची ड्रेन की सालों से सफाई नहीं कराई गई है। इसके अलावा, इन ड्रेनों के बहाव क्षेत्र में हुए अतिक्रमण को हटाने में भी बंधी डिवीजन पूरी तरह विफल रहा है।

किसानों ने एकजुट होकर कहा कि सरकारी विभागों की इसी लापरवाही ने उनकी फसलों को बर्बाद किया है। एक किसान ने रोष व्यक्त करते हुए कहा, "बारिश तो प्राकृतिक आपदा थी, लेकिन पानी निकासी की व्यवस्था न होना सरकारी लापरवाही है, जिसने हमारी सारी मेहनत पर पानी फेर दिया।"
किसान विकास मंच ने दी आंदोलन की चेतावनी
गोष्ठी में उपस्थित किसान विकास मंच के पदाधिकारियों ने इस बात पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की कि इतनी बड़ी क्षति के बावजूद प्रशासन ने अभी तक आपदा राहत या मुआवजे की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

संगठन मंत्री राम अवध सिंह ने किसानों की समस्याओं को सुनने के बाद सरकारी तंत्र को कड़ा अल्टीमेटम दिया। उन्होंने कहा, "अगर किसानों की बर्बाद हुई फसलों के लिए जल्द ही उचित मुआवजे और पानी निकासी की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो मंच चुप नहीं बैठेगा।"
राम अवध सिंह ने आगे कहा, "हमारी मांगें पूरी नहीं होने पर किसान विकास मंच के कार्यकर्ता एकजुट होकर सिंचाई विभाग, बंधी डिवीजन और जिलाधिकारी कार्यालय पर दस्तक देंगे। आवश्यकता पड़ी तो हम सड़कों पर उतरकर धरना, अनशन और एक जोरदार आंदोलन भी करेंगे।"
इस कार्यक्रम में राम अवध सिंह के साथ मंच के अन्य पदाधिकारी राजेंद्र सिंह, मनोज कुमार सिंह, मनजीत सिंह, अनुभव सिंह, राम प्यारे राय, राजू पांडेय, प्रवीण कुमार, सरताज खान सहित बड़ी संख्या में प्रभावित किसान उपस्थित रहे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






