जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आधा दर्जन बड़ी चोरी की घटनाओं के बाद जागी शहाबगंज पुलिस, पहली बार किया 24 घंटे में चोरी की घटना का खुलासा

बुधवार की रात सोबंथा पेट्रोल पंप से हुई ट्रैक्टर चोरी का 24 घंटे में ही चोर सहित ट्रैक्टर बरामद कर उच्चाधिकारियों से वाहवाही लूट ली।
 

चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र में वर्तमान थाना प्रभारी की नियुक्ति के बाद से आधा दर्जन बड़ी चोरी की घटनाएँ घटित हो चुकी है लेकिन अभी तक पुलिस किसी भी घटना का खुलासा करने में सफल नही पाई थी। जिसके कारण थाना प्रभारी के कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहे थे। आये दिन चोरी की घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

लेकिन आपको बता दें कि बुधवार की रात सोबंथा पेट्रोल पंप से हुई ट्रैक्टर चोरी का 24 घंटे में ही चोर सहित ट्रैक्टर बरामद कर उच्चाधिकारियों से वाहवाही लूट ली। इसी खुलासे के साथ पूर्व में हुई चोरी की घटनाओं से धूमिल हुई वर्दी के दाग को मिटाने में भी लगी हुई है।

इस चोरी की घटना का पर्दाफाश करने के बाद बाकायदा प्रेस रिलीज जारी कर सभी को इस उपलब्धि को बताया जा रहा है। पुलिस के इस अवतार को देखकर आमजन में चर्चा भी हो रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*