जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शहाबगंज पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चोरों को दबोचा, चावल भी हुआ बरामद

थाना शहाबगंज पुलिस टीम द्वारा चोरी किए गये चावल की बरामदगी करते हुए चार शातिर चोरो को गिरफ्तार किया गया है  । बताया जा रहा है कि चोरी किये गये चावल की 24 घंटे के अन्दर बरामद कर चोरो को गिरफ्तार किया गया है । 

 

चोरों को चोरी किया था चावल

24 घंटे के अन्दर बरामद कर 4 चोरों को किया गिरफ्तार

शहाबगंज पुलिस की कार्रवाई

चंदौली जिले के थाना शहाबगंज पुलिस टीम द्वारा चोरी किए गये चावल की बरामदगी करते हुए चार शातिर चोरो को गिरफ्तार किया गया है  । बताया जा रहा है कि चोरी किये गये चावल की 24 घंटे के अन्दर बरामद कर चोरो को गिरफ्तार किया गया है । 


पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद मे चोरी की घटनाओं मे अंकुश लगाने तथा चोरों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम मे थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग के कुशल नेतृत्व में थाना शहाबगंज पुलिस टीम द्वारा चार शातिर चोरों को चोरी का माल खरीदने वाले को गिरफ्तार करते हुए चोरी किये गये चावल की 24 घंटे के अन्दर बरामद कर लिया गया ।  गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । 

इस चोरी की वारदात में दीपक  कुमार विश्वकर्मा पुत्र सुरेन्द्र विश्वकर्मा, आनन्द कुमार उर्फ टेंगरू पुत्र रामकेश, कुलभूषण उर्फ मोटु पुत्र सच्चन प्रधान, प्रियांशू उर्फ गुटरू पुत्र बृज बिहारी, अनुज कुमार गुप्ता पुत्र सुदामा प्रसाद गुप्ता निवासी निवासीगण ग्राम रसिया शामिल थे । 


पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि दिनांक 31.01.2025 की रात्रि 12 बजे से 2 बजे के मध्य अपने ही गांव के कमलेश सिंह पुत्र स्व0 रामसूरत सिंह के घर मे लगे दरवाजे का ताला हथौडी से तोड़कर कमरे मे रखा प्लास्टिक की 09 बोरी चावल चोरी किये थे, तथा चोरी का चावल गांव के ही अनुज कुमार गुप्ता पुत्र सुदामा प्रसाद गुप्ता को 30 रूपये प्रति किलो की दर से बेंच दिया था । 


इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग, उप निरीक्षक संतोष कुमार, उप निरीक्षक संगम लाल द्विवेदी, उप निरीक्षक राजेन्द्र नाथ सिंह, उप निरीक्षक रामचन्द्र शाही सम्मलित रहे ।

                                                         

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*