बलात्कार व पॉक्सो एक्ट के मामले में फरार तल रहा था संजय, पुलिस ने रखा था 25 हजार का इनाम

शहाबगंज पुलिस ने 25 हजार के इनामी को किया गिरफ्तार
बलात्कार व पॉक्सो एक्ट के अभियोग में था फरार
कई दिनों के बाद हो सकी है गिरफ्तारी
चंदौली जले में थाना शहाबगंज पुलिस द्वारा एक बलात्कार व पॉक्सो एक्ट के अभियोग से सम्बन्धित 25 हजार के इनामिया वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। फर्रूखाबाद जिले के रहने वाले इस अपराधी की पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी।
बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी अंकुश लगाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम मे थानाध्यक्ष थाना शहाबगंज के कुशल नेतृत्व में थाना शहाबगंज पुलिस टीम द्वारा थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली पर पंजीकृत अभियोग मुकदमा अपराध संख्या 11/2025 धारा 137(2),143(4),64 बीएनएस व 5L/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित और 25 हजार का पुरस्कार घोषित अभियुक्त संजय पुत्र रामप्रकाश निवासी ग्राम पसियापुर थाना शमशाबाद जिला फर्रूखाबाद (फतेहगढ़) को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के विरूद्ध पंजीकृत अभियुक्त मुकदमा अपराध संख्या 11/2025 धारा 137(2),143(4),64 बीएनएस व 5L/6 पाक्सो एक्ट में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग, उप निरीक्षक संगम लाल द्विवेदी, उप निरीक्षक संतोष कुमार, कांस्टेबल मनीष यादव, कांस्टेबल दीपक कुमार सम्मलित रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*