ट्रैक्टर चुराने वाला 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार, शहाबगंज पुलिस ने किया चोरी का खुलासा

किसान सेवा केन्द्र व पेट्रोल पंप से चोरी ट्रैक्टर बरामद
शहाबगंज पुलिस ने किया चोर को गिरफ्तार
ट्रैक्टर भी हो गया बरामद
चंदौली जिले की थाना शहाबगंज पुलिस टीम द्वारा 01 शातिर चोर को गिरफ्तार का अभियुक्त के कब्जे से चोरी का 01 ट्रैक्टर को बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि किसान सेवा केन्द्र पेट्रोल पंप सोबन्था से आयशर ट्रैक्टर को अज्ञात चोरो ने चोरी कर लिया था।
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा चोरी की घटनाओं तथा चोरों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम मे थानाध्यक्ष शहाबगंज मिर्जा रिजवान बेग के कुशल नेतृत्व में शहाबगंज पुलिस टीम द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 115/2024 धारा 303(2) से सम्बन्धित अभियोग में आज चेकिंग के दौरान ग्राम बड़ौरा के पास से एक शातिर चोर राज कुमार पुत्र संतू राम निवासी ग्राम सिंघरौल थाना शहाबगंज को गिरफ्तार करते हुए चोरी किये गये ट्रैक्टर को अभियुक्त के कब्जे से 24 घंटे के अन्दर बरामद कर लिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

बताया जा रहा है कि 13 व14 नवम्बर 2024 की रात्रि किसान सेवा केन्द्र पेट्रोल पंप सोबन्था से आयशर ट्रैक्टर को अज्ञात चोरो ने चोरी कर लिया था। जिसके सन्दर्भ में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि यह ट्रैक्टर किसान सेवा केन्द्र पेट्रौल पम्प सोबन्था से दिनांक 14नवम्बर 2024 की रात्रि मे चुराया था तेज गति से ट्रैक्टर लेकर भागते समय ट्रैक्टर की ट्राली का हुक टूट गया ट्राली को रास्ते मे ही छोड़कर ट्रैक्टर लेकर भाग गया था। आज बिहार बेचने हेतु ले जा रहा था।

इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सहित उप निरीक्षक संतोष कुमार, उप निरीक्षक रामचन्द्र शाही, हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार सिंह प्रथम, कांस्टेबल मनीष यादव, कांस्टेबल सर्वजीत सिंह सम्मलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*