जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शहाबगंज पुलिस ने दो सगड़ी की बरामद, एक शातिर चोर भी गिरफ्तार

चंदौली जिले की शहाबगंज पुलिस द्वारा दो सगड़ी की बरामदगी की गई है इसके साथ ही एक शातिर चोर को भी गिरफ्तार किया गया है ।

 

चंदौली जिले की शहाबगंज पुलिस द्वारा दो सगड़ी की बरामदगी की गई है इसके साथ ही एक शातिर चोर को भी गिरफ्तार किया गया है ।


आपको बता दें की पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में तथा चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने के क्रम में थाना शहाबगंज पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 19/2025 धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित चोरी हुए सगड़ी की बरामदगी हेतु तत्काल एक टीम गठित कर चलाये गये अभियान मेमिर्जा रिजवान बेग थानाध्यक्ष थाना शहाबगंज के कुशल नेतृत्व में चेकिंग के दौरान एक शातिर चोर अजय कुमार उर्फ मुसे पुत्र राधे हरिजन निवासी वार्ड नं 02 गांधीनगर थाना चकिया को गिरफ्तार करते हुए चोरी किए गये सगड़ी को अभियुक्त के कब्जे से 24 घंटे के अन्दर बरामद कर लिया गया ।  गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । 

अभियुक्त से बरामदशुदा सगड़ी की चोरी करने के  सम्बन्ध मे पूछताछ किया गया तो अपनी गलती की माफी मांगते हुए बताया कि दिनांक 11मार्च 2025 की रात मे महेन्द्र साहनी पुत्र भगेलू निवासी ग्राम बड़गांवा  थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली की सगड़ी जितेन्द्र कुमार पुत्र  सोहन हरिजन निवासी ग्राम बड़गांवा थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली के साथ मिलकर चोरी किया था इसके पहले भी मैं और जितेन्द्र मिलकर बड़गांवा गांव के ही ओंमकार पाल की भी सगड़ी चोरी किये थे ।

इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग, उप निरीक्षक संगम लाल द्विवेदी, उप निरीक्षक ब्रम्हाशंकर राय, उप निरीक्षक  कमलाकान्त, हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार सिंह, कांस्टेबल राजू चौहान सम्मलित रहे।


 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*

News Hub