जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शहाबगंज पुलिस ने 2 पशु तस्करों को किया गिरफ्तार, सिकंदरपुर तिराहे से अरेस्ट

चंदौली जिले के शहाबगंज पुलिस टीम द्वारा दो वांछित पशु तस्करों की गिरफ्तारी की गई है । जिसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 
शहाबगंज पुलिस टीम द्वारा दो वांछित पशु तस्करों की गिरफ्तारी

चंदौली जिले के शहाबगंज पुलिस टीम द्वारा दो वांछित पशु तस्करों की गिरफ्तारी की गई है । जिसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।


बताते चले कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार गौ तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मुकदमा अपराध संख्या 139/2023 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवद्ध निवारण अधिनियम 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 429 भारतीय दंड विधान में वांछित अभियुक्त करण कुमार पुत्र छन्नू राम निवासी ग्राम जमुहार थाना चुनार जनपद मिर्जापुर तथा अनिल कुमार साहनी पुत्र मंशा राम ग्राम घाटमपुर थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर को आज मुखबिर की खास सूचना पर सिकंदरपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है जिनके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है ।


पूछताछ के दौरान अभियुक्त करण कुमार व अनिल कुमार साहनी ने बताया कि UP62CT0818 का चालक हूं। इस वाहन के वाहन स्वामी नखड़ूँ पुत्र दूधनाथ निवासी ग्राम पारनपुर पोस्ट बनीदीह थाना रामपुर जिला जौनपुर है। जिन्हें मैं पैसों की लालच देकर कि आपको 5000 प्रति टिप दूंगा। वहां में गोवंश को लादकर वध हेतु बिहार बेचेने के उद्देश्य दे ले जाएंगे वहां स्वामी को विश्वास में लेकर दिनांक 19 12 2023 की रात्रि में पहली बार ही वाहन संख्या UP62CT0818 में 11 गोवंशों को लादकर मगराहा जनपद मिर्जापुर से वध हेतु बिहार ले जाया जा रहा था कि रास्ते में थाना शहाबगंज की पुलिस को देखकर मैं वहां को तेजी से भागने लगा कि पिकअप अनियंत्रित होकर नहर के किनारे गड्ढे में फंस गई और हम लोग वहां से कूद कर भाग गए थे ।

मेरा साथी अनिल कुमार साहनी पुत्र मंसाराम ग्राम घाटमपुर थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर खलासी है जो मेरे बाय ऒर बैठा था गाड़ी फंसने के बाद उत्तर दिशा की ओर अनिल कुमार साहनी मेरे विपरीत दिशा में भाग था गोवंशों को लदवाने और बिहार ले जाने में मेरी मदद अनिल कुमार साहनी व वाहन स्वामी नखड़ूँ करते थे । गोवंश को बिहार ले जाकर बेचने पर जो मुनाफा होता हम लोग आपस में बाँटते परंतु रास्ते में ही दिनांक 20-10-2023 की सुबह ही थाना शहाबगंज पुलिस ने गोवंशों सहित पिकअप वाहन को पकड़ लिया था ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*