पुलिस ने नष्ट की 439 लीटर अवैध शराब, मिट्टी मिला दी दो लाख रुपए की अवैध शराब
चंदौली जिले की शहाबगंज पुलिस ने पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देश पर गुरुवार को थाने में तश्करों से बरामद 439 लीटर अवैध शराब को थाना परिसर के समीप खाली पड़ी जमीन में जेसीबी से गड्ढा खोदवाकर कर मिट्टी में जमीदोज कर दिया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज व प्रभारी निरीक्षक मिर्ज़ा रिज़वान बेग की मौजूदगी में विभिन्न मामलों में पकड़ी गई अभय शराब को नष्ट कर दिया गया। नष्ट की गई अवैध शराब की कीमत दो लाख दस हजार रुपए बतायी जा रही है। नष्ट की गई अवैध शराब में कच्ची शराब 158 लीटर, देशी शराब 245 लीटर तथा अंग्रेजी शराब 36 थी।
इस दौरान विपिन बिहारी यादव सहायक अभियोजन अधिकारी चकिया, उमेश द्विवेदी आबकारी निरीक्षक चकिया,अरविन्द कुमार लिपिक न्यायालय चकिया,उप निरीक्षक आनन्द प्रजापति,हेड कांस्टेबल विनोद कुमार सरोज रोहित कुमार आदि मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*