जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शहाबगंज थाना परिसर में ताजियादारों की बैठक सम्पन्न, तय रूट पर ही निकलेंगे जुलूस: थाना प्रभारी अर्जून सिंह ​​​​​​​

थाना प्रभारी ने कहा कि किसी भी ताजिया जुलूस में डीजे, हथियारों का प्रदर्शन, भड़काऊ नारेबाजी या आपत्तिजनक गीतों का प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
 

मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए थाना परिसर में हुई बैठक

थाना प्रभारी अर्जून सिंह ने ताजिया जुलूस को लेकर दिए स्पष्ट निर्देश

डीजे, शस्त्र प्रदर्शन और भड़काऊ नारों पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध

चंदौली जिले के शहाबगंज में आगामी मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए जाने के उद्देश्य से बुधवार को शहाबगंज थाना परिसर में ताजियादारों और स्थानीय नागरिकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी अर्जून सिंह ने की। इस दौरान क्षेत्र के सभी ताजियादार, ग्राम प्रधान, गणमान्य नागरिक और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

shahabganj police

बैठक में थाना प्रभारी अर्जून सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा कि मोहर्रम का पर्व शांति और भाईचारे का प्रतीक है। इसे किसी भी सूरत में अशांति में बदलने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी ताजिया जुलूस केवल पूर्व निर्धारित मार्गों से ही निकाले जाएं और जुलूस का समय भी निर्धारित समय सीमा के भीतर ही रखा जाए।

थाना प्रभारी ने कहा कि किसी भी ताजिया जुलूस में डीजे, हथियारों का प्रदर्शन, भड़काऊ नारेबाजी या आपत्तिजनक गीतों का प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, साथ ही जुलूसों की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे का भी प्रयोग किया जाएगा।

shahabganj police

बैठक में उप निरीक्षक संगम दुबे, रामचंद्र शाही, अंगद सिंह, कमलाकांत, हेड कांस्टेबल चंद्रशेखर कुमार, बृजेश यादव समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। ग्राम प्रधान सिरताज अहमद, आलमीन अंसारी, परवेज आलम, फारूक अंसारी और गुलाम हुसैन जैसे स्थानीय लोगों ने भी बैठक में भाग लिया और प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।

अधिकारियों ने अपील की कि किसी भी प्रकार की समस्या या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दी जाए, ताकि समय पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके। बैठक में सभी ने यह संकल्प लिया कि मोहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाएगा और सामाजिक एकता को कोई ठेस नहीं पहुँचने दी जाएगी

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*