जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सरस्वती पूजा पर पुलिस सख्त: शहाबगंज में डीजे पर अश्लील गाना बजाया तो होगी जेल, 16 स्थानों पर तैनात रहेगी फोर्स

आगामी सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु शहाबगंज थाने में पीस कमेटी की बैठक हुई। प्रभारी निरीक्षक ने डीजे संचालकों और पूजा समितियों को अश्लील गानों और हुड़दंग के खिलाफ सख्त हिदायत जारी की है।

 
 

अश्लील गानों पर पूर्ण प्रतिबंध

16 चिह्नित स्थानों पर प्रतिमा स्थापना

हुड़दंगियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई

पुलिस और जनता के बीच समन्वय

डीजे संचालकों को कड़े दिशा-निर्देश

चंदौली जिले में आगामी सरस्वती पूजा के पावन पर्व को शांति, सद्भाव और सांस्कृतिक गरिमा के साथ संपन्न कराने के लिए शहाबगंज थाना परिसर में रविवार को 'पीस कमेटी' की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। प्रभारी निरीक्षक प्रभुनाथ यादव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पूजा समितियों के पदाधिकारियों और क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि आस्था के इस पर्व में किसी भी प्रकार की अराजकता स्वीकार्य नहीं होगी।

Chandauli news Saraswati Puja meeting, Chandauli khabar Shahabganj police alert, Chandauli samachar peace committee updates

अश्लील गानों और डीजे पर सख्त रुख
बैठक के दौरान प्रभारी निरीक्षक प्रभुनाथ यादव ने डीजे संचालकों और पूजा समितियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि विसर्जन या पूजा के दौरान डीजे पर अश्लील गाने बजाने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजा विद्या और संस्कार का पर्व है, इसमें फूहड़पन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कहीं भी ध्वनि प्रदूषण के मानकों का उल्लंघन या अशोभनीय प्रदर्शन पाया गया, तो पुलिस तत्काल वाहन और उपकरण जब्त कर कानूनी प्रक्रिया शुरू करेगी।

16 स्थानों पर होगी प्रतिमा स्थापना, रहेगी पुलिस की निगरानी
थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमांव, एकौना, लटाव, ठेकहा, राजुपुर, मसोरी और जेंगूरी सहित कुल 16 मुख्य स्थानों पर माता सरस्वती की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। पुलिस ने इन सभी स्थलों का खाका तैयार कर लिया है। सुरक्षा के लिहाज से इन क्षेत्रों में पुलिस की निरंतर गश्त बनी रहेगी। प्रभारी निरीक्षक ने समितियों से अपील की कि वे पंडालों में वॉलिंटियर्स की नियुक्ति करें और किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

उपद्रवियों को पुलिस की खुली चेतावनी
बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पुलिस अधिकारियों ने कहा कि भगदड़ या सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। हुड़दंगियों को चिह्नित करने के लिए सादे कपड़ों में भी पुलिस बल की तैनाती रहेगी। इस अवसर पर उप निरीक्षक संगम द्विवेदी, शिवपूजन सिंह, प्रेम सिंह, रामचन्द्र शाही, प्रहलाद उपाध्याय सहित राजू चौहान, संजय मौर्य और शिवम चौहान जैसे स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने का संकल्प लिया।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*