जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

युगांन्धर सेवा समिति अमांव के कार्यकर्ताओ ने की मेहनत, थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग ने की तारीफ

थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग ने कहा कि थाना क्षेत्र में सभी घाटों से सुंदर व साफ सफाई रोशनी की व्यवस्था  युगांधर सेवा समिति द्वारा किया गया है।
 

छठ पूजा में लोगों की मदद के लिए किया काम

घाट की साफ सफाई व सुरक्षा की व्यवस्था

थाना प्रभारी बोले- छठ के बाद युवाओं को कराऊंगा सम्मानित

शहाबगंज लोक आस्था के महापर्व डाला छठ पूजा को लेकर अमांव गांव में कर्मनाशा नदी के घाटों पर साफ-सफाई का कार्य रंग रोजन नदी में वैरीकेटिंग किया गया की लोग गहरे पानी में नजा सके छठ घाट की सफाई से लेकर रोशनी झालर बत्ती और टेंट की पुख्ता व्यवस्था की गयी छठ घाटों की साफ-सफाई को लेकर युगान्धंर सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने लगातार कार्य कर रहे है।

Shahabganj

कार्यकर्ता घाटों की साफ-सफाई  और चूने का छिड़काव करके आने जाने के रास्ते को ठीक व साफ सुथरा कर रहे थे। जब छठ घाट का निरीक्षण करने पहुंचे थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान बाग ने युगांधर सेवा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए कार्य को लेकर काफी प्रशंसा करते हुए युगांधर सेवा समिति के सभी वॉलिंटियरों को टी-शर्ट देने का काम किया।

Shahabganj SHO

वहीं थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग ने कहा कि थाना क्षेत्र में सभी घाटों से सुंदर व साफ सफाई रोशनी की व्यवस्था  युगांधर सेवा समिति द्वारा किया गया है। यह बहुत ही सराहनीय कार्य है और सकुशल छठ पूजा संपन्न हो जाने के बाद वे युगांधर सेवा समिति के सभी सदस्यों को थाने पर बुलाकर अपने उच्च अधिकारियों से सम्मानित कराएंगे।

Shahabganj SHO

इस दौरान उप निरीक्षक संगम लाल द्विवेदी अभिषेक वर्मा मिथिलेश कुमार अरविंद सिंह चौहान राजन सिंह चौहान सूर्यभान सिंह सुनील यादव राजू चौहान पवन पंकज जयसवाल सूरज जायसवाल चंदन सिंह शिव प्रकाश सिपाही तेजू गुप्ता दीपक अरविंद सहित तमाम युवा मौजूद रहे

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*