जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आर्थिक तंगी तथा पारिवारिक कलह से ऊबकर शहाबुद्दीन ने गले में फांसी का फंदा लगाकर दे दी जान

माना जा रहा है कि पारिवारिक कलह से तंग आकर उसने मौत को गले लगाया है। परिवार में मृतक की पत्नी जमीला के अलावा उसके दो पुत्र सोहराब तथा मेराज थे। पति की मौत के बाद पत्नी जमीला का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
 

चकिया कोतवाली अंतर्गत सरैया गांव का मामला

गले में फांसी का फंदा लगाकर झूल गया शहाबुद्दीन

परिवार में होती रहती थी कलह

 चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत सरैया गांव में शुक्रवार की प्रातः एक पेड़ के सहारे गले में फांसी का फंदा लगाकर झूलते एक अधेड़ का शव देखकर ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गयी। और शव को पेड़ से नीचे उतरवाया। जिसकी शिनाख्त बसाढी गांव निवासी शहाबुद्दीन अंसारी 55 वर्ष के रूप में की गई।

 shahabuddin Suicide

 बतातें चलें कि बसाढी गांव निवासी शहाबुद्दीन अंसारी घटना स्थल से महज 50 मीटर की दूरी पर चकिया इलिया मार्ग पर स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा के बगल में गुमटी में पान की दुकान चलाता था। पान की दुकान से परिवार का खर्च ठीक ढंग से नहीं चल पाता था। आर्थिक तंगी के कारण परिवार में अक्सर लड़ाई झगड़ा होता रहता था। माना जा रहा है कि पारिवारिक कलह से तंग आकर उसने मौत को गले लगाया है। परिवार में मृतक की पत्नी जमीला के अलावा उसके दो पुत्र सोहराब तथा मेराज थे। पति की मौत के बाद पत्नी जमीला का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

 shahabuddin Suicide

  थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु जिला अस्पताल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। वैसे शहाबुद्दीन की मौत प्रथम दृष्टया फांसी लगाने से ही होना प्रतीत होता है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

 shahabuddin Suicide

 shahabuddin Suicide

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*