जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

वालीबॉल फाइनल मैच : शकूराबाद ने भतीजा को हराया, जीती चैंपियनशिप

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों की ओर अपना रुझान बढ़ाना चाहिए, क्योंकि हमारा युवा नशे की लत में फंसकर अपना का कैरियर ख़राब कर रहा है।
 

शहंशाह स्पोर्टिंग क्लब ने किया था आयोजन

मौके पर जुटे कई दलों के नेता, युवाओं को दी नशे से दूर रहने की नसीहत

छत्रबली सिंह भी रहे मौजूद

चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के बड़गावां गांव में रविवार को शहंशाह स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में डे-नाईट जनपद स्तरीय बॉलीबाल प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्द्घाटन प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष व बड़गावां गाँव के लोकप्रिय प्रधान गुलफ़ाम अहमद उर्फ़ मिक्कू व करनौल प्रधान मुनिराज यादव ने फीता काटकर किया।

इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों की ओर अपना रुझान बढ़ाना चाहिए, क्योंकि हमारा युवा नशे की लत में फंसकर अपना का कैरियर ख़राब कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि हमें युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए इस तरह के प्रतियोगिता का आयोजन करना चाहिए।

पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट ने कहा कि खेल से भाईचारा बढ़ता है। इस तरह का आयोजन सराहनीय है। जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा ने कहा कि खेल एक बहुत ही अच्छा व्यायाम है। नियमित खेलने वालों को किसी और व्यायाम की आवश्यकता नहीं होती है। प्रतियोगिता का समापन पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनुग्रह नारायण सिंह उर्फ़ बंटी सिंह ने विजयी खिलाड़ियों को शील्ड व नक़द पुरस्कार देकर किया।  इस दौरान उन्होंने कहा कि युवा पढ़ाई के साथ-साथ खेल से भी जुड़ें। खेल से युवाओं का सर्वांगीण विकास होगा। उन्होंने आगे कहा कि खेल प्रतिस्पर्धी भावनाओं को तो विकसित करता ही है, साथ ही शारीरिक और मानसिक विकास के लिए भी खेल ज़रूरी है।

Volleyball Final

 

चकाचौंध रोशनी में फाइनल मैच केजीएन स्पोर्टिंग क्लब शकूराबाद व भतीजा स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया, जिसमें 21-21 के तीन सेट में शकूराबाद की टीम ने शानदार 2-0 से जीत दर्ज की। निर्णायक की भूमिका मनोज यादव व बबलू ने निभाई। अतिथियों का स्वागत कमेटी के अध्यक्ष इबरार अली ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से एसआरवीएस के डायरेक्टर श्यामजी सिंह, रजवंत फौजी, प्रभुनारायण यादव, अनिल सिंह, रतीश कुमार, सद्दाम, रामकृत एडवोकेट, रामसहारे यादव, मुस्ताक खां, अजय गुप्ता, प्रीतम बागी, बृजेश, विनोद मौर्या, सतीश चौहान, मिथिलेश कुमार, देवानंद महर्षि, देवेंद्र नारायण मौर्य, साकिब, हारून, मंगला सिंह, उत्कर्ष मिश्रा, सेराज मास्टर, पवन यादव, इरफ़ान, रजत यादव, आमिर,आकिब, राजू सिपाही आदि उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*