राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी से मिले कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शमशाद अंसारी, ग्रामीण विकास में आ रही बाधाओं पर हुई गंभीर चर्चा
मनरेगा भुगतान में देरी से रुके निर्माण कार्य
मजदूरों को नहीं मिल पा रहा समय पर रोजगार
ग्राम प्रधान और सचिव बने असहाय दर्शक
शमशाद अंसारी ने सांसद को सौंपा ज्ञापन
चंदौली जिले में दिल्ली प्रवास के दौरान शहाबगंज के कांग्रेस सेवा दल के ब्लॉक अध्यक्ष एवं प्रधान प्रतिनिधि शमशाद अंसारी ने राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता इमरान प्रतापगढ़ी से सौजन्य भेंट की। यह मुलाकात राजनीतिक शिष्टाचार के तहत हुई, लेकिन इसमें ग्रामीण क्षेत्रों के विकास से जुड़े गंभीर मुद्दों पर गहन चर्चा की गई।

आपको बता दें कि शमशाद अंसारी ने सांसद को अवगत कराया कि शहाबगंज ब्लॉक के दर्जनों गांवों में मनरेगा योजना के तहत कराए गए कार्यों का मैटेरियल भुगतान पिछले एक वर्ष से लंबित है। इसके चलते न तो नए निर्माण कार्य शुरू हो पा रहे हैं और न ही मजदूरों को रोजगार मिल पा रहा है। ग्राम प्रधान और सचिव भी असहाय महसूस कर रहे हैं। इससे ग्रामीण इलाकों में विकास की गति थम गई है और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है।
इसके अलावा, उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत हो रहे नए सर्वे को लेकर भी अपनी चिंताएं साझा कीं। उन्होंने बताया कि सर्वे में पात्र लोगों के नाम छूट रहे हैं, जबकि कई अयोग्य लोग पहले से लाभ उठा चुके हैं। इससे ग्रामीणों में आक्रोश और सरकार के प्रति असंतोष बढ़ता जा रहा है।

इमरान प्रतापगढ़ी ने इन सभी मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि वह जल्द ही संबंधित अधिकारियों और मंत्रालयों से संवाद करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो वह राज्यसभा में इन समस्याओं को प्रमुखता से उठाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि विपक्ष की जिम्मेदारी है कि जनता की आवाज को सदन में पहुंचाया जाए, और कांग्रेस इस भूमिका को पूरी जिम्मेदारी से निभा रही है।
सांसद ने आश्वस्त किया कि गांवों में चल रहे विकास कार्यों में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगे, ताकि जनता को न्याय और सुविधाएं समय पर मिल सकें।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






