जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

प्राण प्रतिष्ठा के 24 घंटे के अंदर मूर्ति की चोरी, काली मंदिर से स्थापित शनिदेव गायब

ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही वह मामले का पर्दाफाश कर अराजक तत्वों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई करेंगे तब जाकर ग्रामीण शांत हुए।
 

शनिदेव की प्रतिमा हुई चोरी

ग्रामीणों में देखा जा रहा है तनाव

स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

चंदौली जिला के इलिया थाना अंतर्गत पड़रिया गांव में काली मंदिर से शनिवार के दिन में स्थापित शनिदेव की प्रतिमा को रात में ही अराजक तत्वों ने गायब कर दिया। सुबह पूजा अर्चन करने पहुंचे लोगों ने देखा तो मंदिर में स्थापित प्रतिमा गायब है। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआइना कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।

बताते चलें कि पड़रिया गांव के काली मंदिर में शनिवार के दिन विधि विधान से भगवान शनि का प्राण प्रतिष्ठा कर प्रतिमा स्थापित कराया गया, रात में अराजक तत्वों ने तत्काल की स्थापित प्रतिमा को उखाड़ ले गए सुबह पूजा पाठ करने गये ग्रामीणों ने देखा तो शनिदेव की प्रतिमा मंदिर से गायब है जिसकी जानकारी होते ही भारी संख्या में गांव के लोग मंदिर पर इकट्ठा हो गए और घटना से पुलिस को अवगत कराया। पहले शहाबगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन मामला इलिया थाना का होने के कारण स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस मौके का जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त रहा।

 ग्रामीण कहना था कि शनि देव की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा हुए 24 घंटे भी नहीं हुआ की द्वेष बस किसी अराजक तत्वों ने मंदिर से उन्हें उखाड़ कर ले गए अगर तत्काल चोरों को पुलिस गिरफ्तार कर कार्रवाई नहीं करती है तो आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही वह मामले का पर्दाफाश कर अराजक तत्वों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई करेंगे तब जाकर ग्रामीण शांत हुए।

इस अवसर पर गांव के विनोद चौहान, राजेश  शमशेर, प्रदीप, बाबूलाल, संदीप, रामनिवास आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*