जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मंदिर में शनिदेव की मूर्ति स्थापना हेतु निकाला गया जुलूस, भक्तों ने लगाये जयकारे

शनिदेव का प्रतिमा स्थापित करने के पूर्व पूजन अर्चन के साथ वाहन पर प्रतिमा को लेकर मंदिर परिसर से होते हुए सरैया, बसाढी, सैदूपुर, बरहुआ गांव तक जुलूस के शकल में भ्रमण किया।
 

चकिया कोतवाली अंतर्गत बसाढी गांव में शनि देव का मंदिर निर्माण

गांवभर में निकाला गया जुलूस

ग्राम प्रधान सहित सैकड़ों लोग हुए शामिल

चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत बसाढी गांव में शनि देव के मंदिर निर्माण के बाद शुक्रवार को उनकी प्रतिमा स्थापना हेतु मंदिर प्रांगण से लेकर बरहुआ गांव के पेट्रोल पंप तक जुलूस निकाला गया। जुलूस में भाग लेने वाले नर नारी शनिदेव के जयकारे के नारा लगाते चल रहे थे।

shanidev murti

  बताते चलें कि बसाढी गांव निवासी रामराज तथा उनकी धर्मपत्नी रेनू देवी आस्थावश आसपास के क्षेत्र में शनिदेव का मंदिर कहीं भी न रहने पर मंदिर निर्माण का संकल्प लिया और गांव के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के समीप स्वयं के खर्चे से न्याय के देवता शनि देव का मंदिर बनवा डाला।

shanidev murti

 मंदिर में भगवान शनिदेव का प्रतिमा स्थापित करने के पूर्व पूजन अर्चन के साथ वाहन पर प्रतिमा को लेकर मंदिर परिसर से होते हुए सरैया, बसाढी, सैदूपुर, बरहुआ गांव तक जुलूस के शकल में भ्रमण किया। इस दौरान भक्तगण शनि देव की जयकारा लगाते चल रहे थे। जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा था। वहीं वापस लौट कर जुलूस मंदिर पहुंची जहां मंत्रोच्चार और पूजन अर्चन के साथ ही शनिदेव की प्रतिमा को स्थापित कर दिया गया।

   जुलूस के दौरान ग्राम प्रधान मनोहर केशरी, नंदू पासवान, चंदन सेठ, आशीष जायसवाल, संजय चौरसिया, लवकुश प्रजापति, सरोज जायसवाल, पूनम जायसवाल, इंदू केसरी, रमावती देवी, तेतरा देवी सहित भारी संख्या में महिलाएं पुरुष शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*