जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ट्रैक्टर ने बिजली पोल को मारी टक्कर, शिकारगंज इलाके के 20 गांवों में छाया अंधेरा

चकिया के शिकारगंज में एक बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली ने 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन के पोल को उखाड़ दिया। इस हादसे के बाद 20 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है, जिससे कड़ाके की ठंड में ग्रामीणों के सामने पानी और रोशनी का संकट खड़ा हो गया है।
 

अनियंत्रित ट्रैक्टर की टक्कर से बिजली पोल क्षतिग्रस्त

अमरा फीडर की हाईटेंशन लाइन हुई प्रभावित

20 गांवों में सुबह से बिजली आपूर्ति ठप

विद्युत कर्मियों द्वारा नया पोल लगाने का कार्य शुरू

चंदौली जिले के चकिया विकासखंड अंतर्गत शिकारगंज कस्बे में गुरुवार की सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। पूर्वाह्न लगभग 11 बजे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सड़क किनारे लगे 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन के पीसीसी पोल में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बिजली का पोल पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर झुक गया।

पोल के टूटते ही हाईटेंशन तारों से तेज चिंगारियां निकलने लगीं और पूरे इलाके में करंट फैलने का खतरा पैदा हो गया। स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई, लेकिन गनीमत रही कि उस समय कोई भी राहगीर पोल की जद में नहीं था।

20 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप
जागेश्वरनाथ विद्युत उपकेंद्र से संचालित अमरा फीडर इस दुर्घटना की चपेट में आ गया है। हादसे की सूचना मिलते ही विद्युत कर्मियों ने सुरक्षा की दृष्टि से तत्काल फीडर की सप्लाई बंद कर दी। इस बिजली कटौती के कारण अमरा दक्षिणी, बलिया खुर्द, बलिया कला, उचेहरा, गायघाट, सदापुर, लठिया कलां, सहामदपुर, ढेढौना और जियनपुरा समेत करीब 20 गांवों की बिजली गुल हो गई। कड़ाके की ठंड के बीच अचानक बिजली चले जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल का गंभीर संकट खड़ा हो गया है और घरेलू कामकाज पूरी तरह ठप पड़ गए हैं।

मरम्मत कार्य जारी: बिजली बहाली की उम्मीद
घटना की जानकारी मिलते ही विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सक्रिय हो गए। उपकेंद्र के अवर अभियंता जयप्रकाश ने बताया कि ट्रैक्टर की टक्कर से पोल काफी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है, जिसे बदला जाना अनिवार्य है। विभाग ने मौके पर नई पोल की व्यवस्था कर दी है और कर्मचारियों की टीम युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य में जुटी हुई है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि पोल गाड़ने और तारों को व्यवस्थित करने के बाद जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

ठंड में बिजली संकट ने बढ़ाई ग्रामीणों की मुसीबत
लगातार घंटों तक बिजली न रहने के कारण इन 20 गांवों के हजारों ग्रामीण परेशान हैं। विशेषकर मोबाइल चार्जिंग, मवेशियों के लिए पानी का प्रबंध और घरेलू विद्युत उपकरणों के न चलने से लोगों को काफी असुविधा हो रही है। ग्रामीणों ने विभाग से मांग की है कि कार्य में तेजी लाई जाए ताकि अंधेरा होने से पहले घरों में रोशनी लौट सके। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और लापरवाही से वाहन चलाने वाले ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*